score Card

लखीमपुर खीरी: फर्जी दस्तावेज लगाकर दो सगे भाइयों ने UP पुलिस में ऐसे पा ली नौकरी, जानिए पुरा मामला

उत्तर प्रदेस के लखीमपुर खीरी जिले में 2018 बैच दो सगे भाइयों फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस में नौकरी करने के आरोप एसपी संजीव सुमन ने जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा कर नियुक्ति पाए दो सिपाहियों को

संवाददाता प्रभाकर शर्मा

उत्तर प्रदेस के लखीमपुर खीरी जिले में 2018 बैच दो सगे भाइयों फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस में नौकरी करने के आरोप में एसपी संजीव सुमन ने जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा कर नियुक्ति पाए दो सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया है। थाना गोला में नियुक्त सिपाही संदीप कुमार तिवारी और नीरज तिवारी निवासी भगनपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी का चयन 2018 में आरक्षी पद पर हुआ था।

थाना गोला में नियुक्त सिपाही संदीप कुमार तिवारी और नीरज तिवारी निवासी भगनपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी का चयन 2018 में आरक्षी पद पर हुआ था। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि आरक्षियों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराई गई। इसमें पाया गया कि आरक्षी नीरज तिवारी और संदीप कुमार तिवारी ने पुलिस विभाग में भर्ती होने के उद्देश्य से कम उम्र अंकित कराकर कूटरचित अभिलेखों के आधार पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पुन: परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर दोनों भाइयों को आरक्षी पद पर भर्ती होने का दोषी पाया गया है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद तीन अक्तूबर 2022 को एसपी ने दोनों आरक्षियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

और पढ़े...

Etah Double Murder: प्रेम-प्रसंग मे प्रेमी ने पिता व बेटी की पीट- पीटकर हत्या, मां की हालत गंभीर

calender
07 October 2022, 02:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag