Lok Sabha Election 2024: वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह, एक्स पर किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी गायक पवन सिंह ने ट्वीट में ऐलान किया कि वो चुनाव लड़ेंगे, कुछ ही दिन पहले पवन सिंह ने भाजपा के आसनसोल उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.

JBT Desk
JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के आसनसोल टिकट से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था. बुधवार को पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि वह समाज से किए गए वादे को पूरा करने के लिए लड़ेंगे.'

वादा पूरा करूंगा- पवन सिंह

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके पवन सिंह ने अब चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने लिखा कि 'मैं अपने समाज जनता जनार्दन और अपनी माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए इलेक्शन लडूँगा... आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है, जय माता दी. 

चुनाव नहीं लड़ने का किया था ऐलान

गायक-अभिनेता ने 3 मार्च को निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा था कि वह आम चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. BJP ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा था. एक एक्स पोस्ट में भोजपुरी सुपरस्टार ने लिखा था, ''मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण से मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.'

आलोचना के चलते हटे थे पीछे!

चुनाव लड़ने से इनकार करने के पीछे उनकी आलोचना था. जैसा कि सब लोग जानते हैं कि पवन सिंह भोजपुरी अभिनेता भी हैं जो अपने गीतों पर महिलाओं को आपत्तिजनक तरीके से पेश करते हैं. इसको लेकर विपक्ष ने उनपर आरोप लगाए थे. इसके बाद BJP के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने विपक्ष को जवाब देते हुए तीखा हमला बोला और टीएमसी से कहा कि वह 'पेंटिफिकेशन बंद करें' और उन लोगों का सम्मान करें जो 'जीविका के लिए काम करते हैं.'

calender
13 March 2024, 02:07 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो