score Card

Exam में ब्लैकबोर्ड पर गणित का पेपर सॉल्व कर रहीं थी मैडम, वीडियो वायरल होते ही हुआ एक्शन, महिला टीचर सस्पेंड

मध्य प्रदेश के बैतूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक स्कूल में शिक्षक महिला छात्रों को नकल कराते पकड़ी गई. जब शिक्षक छात्रों को नकल कराने में मदद कर रही थी, तो किसी ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मध्य प्रदेश के बैतूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक स्कूल में शिक्षक महिला छात्रों को नकल कराते पकड़ी गई. कैमरे में कैद हुई ये घटना 25 फरवरी की बताई जा रही है.  स्कूल ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. परीक्षा के दौरान प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका संगीता विश्वकर्मा को ब्लैकबोर्ड पर गणित के प्रश्नपत्र के उत्तर लिखते हुए देखा गया, जिससे छात्र नकल कर सकें.

अधिकारियों में मचा हड़कंप

जब शिक्षक छात्रों को नकल कराने में मदद कर रही थी, तो किसी ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लिया. बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए. जांच के दौरान शिक्षिका के खिलाफ आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया.

ट्राइबल अफेयर्स डिपार्टमेंट की असिटेंट कमिश्नर शिल्पा जैन ने बताया कि संगीता विश्वकर्मा को परीक्षा हॉल में निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था. हालांकि, जैन ने बताया कि विश्वकर्मा ने ब्लैकबोर्ड पर प्रश्नपत्र हल करके और छात्रों को नकल करने का मौका देकर अपने पद का दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा कि निलंबन के बाद शिक्षिका के खिलाफ अनुशासनात्मक जांच शुरू कर दी गई है. अगर आगे भी गंभीर आरोप साबित होते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. 

अन्य लोगों पर भी हो सकती है कार्रवाई

जैन ने कहा कि इसके अलावा परीक्षा केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर जांच के बाद एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.

इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने या किसी भी तरह से नकल को बढ़ावा देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी लागू करने के भी निर्देश दिए हैं.
 

calender
28 February 2025, 12:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag