यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ममता ने कही बड़ी बात!

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ममता ने कही बड़ी बात!

Lalit Hudda
Lalit Hudda

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वोटों के बंटवारे को रोक सकता था। चुनावी माहौल को और गर्म करने के लिहाज से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यूपी पहुंच गई हैं।

also read: भाजपा मंगलवार को जारी करेगी संकल्प पत्र

तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच सोमवार रात विधानसभा चुनाव को लेकर वार्ता होगी जिसमें भावी रणनीत तय की जाएगी। फिर मंगलवार को ममता और अखिलेश यादव संयुक्त रूप से वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं, वाराणसी PM का विधानसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है। पंजाब को मैं पसंद करती हूं, पंजाब में हम लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. पंजाब के लोगों से बात करेंगे।

.
calender
07 February 2022, 01:55 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो