4 जून को मोदी नहीं बनेंगे PM... ओडिशा में राहुल गांधी का बड़ा दावा
देश भर में अब तक चार चरण का मतदान हो चुका है. वहीं पांचवें चरण के चुनाव के लिए लड़ाई जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालनगीर में जनसभा को संबोधित करते हुए
देश भर में अब तक चार चरण का मतदान हो चुका है. वहीं पांचवें चरण के चुनाव के लिए लड़ाई जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालनगीर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर संविधान और लोकतंत्र बचाने का नारा दिया है और गरीबों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया है. राहुल गांधी ने कहा- हम एक क्रांतिकारी काम करने जा रहे हैं. आज तक ऐसा काम किसी ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है लेकिन हम करोड़ों को लाखपति बनाएंगे.
राहुल गांधी ने फिर दावा किया है कि 4 जून के बाद पीएम मोदी नहीं बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने 4 जान के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. हमारी सरकार गरीबों, मजूदूरों और जरुरतमंद महिलाओं की लिस्ट बनाएगी. उन्होंने कहा कि लिस्ट बनाने के साथ हमारी गांरटी स्कीम लागू हो जाएगी.