श्री मुक्तसर साहिब के पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 4 की मौत, 25 घायल
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में देर रात जोरदार धमाका हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 25 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बठिंडा एम्स में भर्ती कराया गया है. फैक्ट्री की दो मंजिलें मलबे में तब्दील हो गईं.

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के लंबी हलके में एक पटाखा फैक्ट्री में देर रात हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को हिला दिया. सिंघेवाला-फुतूहीवाला गांव के खेतों में स्थित इस फैक्ट्री में गुरुवार आधी रात करीब 12:50 बजे ज़ोरदार धमाका हुआ, जिससे इमारत की दो मंजिलें ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं. हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 27 से ज्यादा मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है.
धमाका इतना ज़बरदस्त था कि इसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. फैक्ट्री में पहले से तैयार पटाखों के बक्से रखे थे, जो विस्फोट के बाद बिखर गए. हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से अधिकांश उत्तर प्रदेश और बिहार से आए प्रवासी श्रमिक थे. एक कारीगर अरुण सक्सेना ने बताया कि वह फैक्ट्री के बाहर सो रहे थे, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ और पूरी इमारत भरभराकर गिर गई.
ठेकेदार फरार, उत्तर प्रदेश से था संबंध
फैक्ट्री में पटाखे बनाने का ठेका हाथरस, उत्तर प्रदेश निवासी राज कुमार नामक व्यक्ति के पास था, जो घटना के बाद से फरार है. मौके से कॉर्सेर कंपनी के तैयार पटाखों के बक्से और हरियाणा नंबर की एक छोटी लोडिंग गाड़ी भी बरामद हुई है, जो विस्फोट के स्रोत को लेकर सवाल खड़े कर रही है.
राहत कार्य जारी, मलबे से निकाले गए शव
हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी, एसपी (डी) मनमीत सिंह, डीएसपी जसपाल सिंह और थाना किल्लियांवाली की प्रभारी कर्मजीत कौर तुरंत मौके पर पहुंचे. डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ग्रीन एस फोर्स राहत कार्य में लगी हुई है. हाइड्रो मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. अब तक मलबे से तीन शव निकाले जा चुके हैं.
फैक्ट्री मंज़ूरशुदा, जांच जारी
लंबी डीएसपी जसपाल सिंह ने बताया कि यह पटाखा फैक्ट्री तरसेम सिंह नामक व्यक्ति की है और वैध रूप से मंज़ूरशुदा थी. हालांकि, हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है. एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने कहा कि चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और घायलों को बठिंडा एम्स रेफर किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


