ट्रिपल मर्डर से दहला बागपत, मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की हत्या

Triple murder in Baghpat: यूपी के बागपत में तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला दिया है. शुक्रवार को मस्जिद के मौलाना की पत्नी और उनकी दो बेटियों की नृशंस हत्या कर दी गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Triple murder in Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांगनौली गांव में हुए तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला दिया है. शुक्रवार को मस्जिद के मौलाना की पत्नी और उनकी दो बेटियों की नृशंस हत्या कर दी गई. तीनों के शव घर के ऊपरी कमरे से खून से लथपथ हालत में बरामद हुए. वारदात की खबर मिलते ही पूरे गांव में दहशत और सनसनी फैल गई.

हत्या से पहले बंद कराए कैमरे

जानकारी के अनुसार यह वारदात थाना दोघट क्षेत्र में हुई. बदमाशों ने हत्या को अंजाम देने से पहले घर और मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद करा दिए, ताकि वारदात रिकॉर्ड न हो सके. इसके बाद मौलाना की पत्नी और दोनों बेटियों को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया.

मौलाना थे घर से बाहर

घटना के समय मौलाना खुद घर पर मौजूद नहीं थे. वे देवबंद गए हुए थे. जब वे वापस लौटे और घर का दरवाजा खोला तो सामने का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम

सूचना मिलते ही थाना दोघट पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने पूरे घर को घेरकर जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम ने खून के नमूने और अन्य अहम साक्ष्य एकत्र किए. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.

लूटपाट या पुरानी रंजिश की आशंका

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच से यह मामला लूटपाट या आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है. हालांकि, अभी किसी ठोस नतीजे पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी. जांच को कई एंगल से आगे बढ़ाया जा रहा है.

वरिष्ठ अधिकारियों का दौरा

एडीजी मेरठ जोन और एसएसपी बागपत भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस टीम को जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए.

गांव में तैनात भारी पुलिस बल

हत्या के बाद पूरे गांगनौली गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सच्चाई सामने लाई जाएगी. वहीं, ग्रामीणों में दहशत और गुस्सा दोनों देखा जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag