लापता डीयू छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव यमुना नदी में मिला
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा स्नेहा देबनाथ क शव यमुना नदी से बरामद हुआ है. वह त्रिपुरा की मूल निवासी थी.

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा स्नेहा देबनाथ बीते छह दिनों से लापता थी. आज उसका शव यमुना नदी से बरामद हुआ है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह शव रविवार की शाम गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास पानी में तैरता मिला. स्नेहा की पहचान उसके परिवार ने कर ली है.
पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में रहती थी स्नेहा
स्नेहा की उम्र 19 वर्ष थी. वह त्रिपुरा की मूल निवासी थीं और दक्षिण दिल्ली के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में रहती थीं. वह आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा थीं और 7 जुलाई की सुबह से लापता थीं. उन्होंने आखिरी बार उसी दिन सुबह 5:56 बजे अपने परिजनों से बात की थी और बताया था कि वह अपनी दोस्त पितुनिया के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही हैं. इसके कुछ समय बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया.
जब परिवार ने संपर्क करने की कोशिश की और असफल रहे, तो उन्होंने पितुनिया से संपर्क किया, जिसने बताया कि स्नेहा उस दिन उससे मिली ही नहीं. इससे चिंतित होकर परिवार ने खुद उसकी तलाश शुरू कर दी. जांच में यह पता चला कि स्नेहा को एक कैब ड्राइवर ने सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था, लेकिन उस क्षेत्र में कोई स्पष्ट सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला जिससे आगे का पता चल सके.
सिग्नेचर ब्रिज के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान
बाद में, 9 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की सहायता से सिग्नेचर ब्रिज के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इस बीच, पुलिस को स्नेहा का एक नोट मिला था, जिससे संकेत मिलता है कि उसने सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगाने का मन बना लिया था. घटना के बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के कार्यालय ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को त्वरित एवं उचित कार्रवाई के निर्देश जारी किए.


