score Card

Mathura Monkey Attack: बंदर ने लूटे 20 लाख के हीरे, कारनामा देख चकराया यूपी पुलिस का माथा

मथुरा के वृंदावन में बंदर ने महिला श्रद्धालु से 20 लाख के हीरे-जवाहरातों से भरा पर्स छीन लिया, जिससे हड़कंप मच गया. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने पर्स और उसमें रखे सभी गहने बरामद कर लिए.

Mathura Monkey Attack: मथुरा के वृंदावन में गुरुवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां बंदरों की उत्पाती हरकतों ने सबको चौंका दिया. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला सेवा के लिए पहुंचे एक व्यापारी परिवार की महिला के हाथ से किशोपुरा तिराहा पर बंदर ने हीरे-जवाहरातों से भरा पर्स झपट लिया और देखते ही देखते फरार हो गया. बताया जा रहा है कि उस पर्स में करीब 20 लाख रुपये के हीरे के गहने थे. ये घटना ना सिर्फ पीड़ित परिवार के लिए सदमे भरी रही, बल्कि यूपी पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गई. फिर काफी घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस को बैग मिल गया और उसमें रखे सारे आभूषण और नकद रुपये भी मिल गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों का आतंक अब आम जनजीवन के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag