'कुत्तों पर फैसले को लेकर...', CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स की मां का बयान वायरल, देखें Video
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जन सुनवाई के दौरान हुए हमले का आरोपी राजकोट, गुजरात का रहने वाला निकला है. पुलिस ने उसकी पहचान राजेश भाई खिमजी के रूप में की है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार और पड़ोसियों के बयान सामने आए हैं, जिनमें उसे पशु प्रेमी बताया गया है. इस बीच उसकी मां का भी बयान सामने आया है जिसमें वे चेहरे पर अजीब मुस्कान के साथ दिखीं.

CM Rekha Gupta slapped: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सार्वजनिक सुनवाई (जन सुनवाई) के दौरान हुए हमले के आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है. आरोपी का नाम राजेश भाई खिमजी है और वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने किसी रिश्तेदार की जेल से रिहाई के लिए याचिका लेकर आया था.
राजेश की मां और पड़ोसी दोनों ने उसके स्वभाव और जीवनशैली पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हमलावर राजेश की मां भानुबेन से जब मीडिया ने सवाल पूछे तो उन्होंने जवाब देने से कन्नी काटी. हालांकि उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई. उन्होंने कहा, "मुझे कोई जानकारी नहीं है." इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे को पशु प्रेमी बताया और तुरंत ऑटो में बैठकर निकल गईं.
#WATCH | Rajkot, Delhi | Bhanuben, mother of Rajesh Khimji who attacked Delhi CM today, says, "I have no information."
According to Delhi Police, Rajesh Khimji attacked Delhi CM Rekha Gupta during 'Jan Sunvai' in Delhi today. pic.twitter.com/alxUi9T7cw— ANI (@ANI) August 20, 2025
पड़ोसियों ने बताया पशु प्रेमी
राजकोट में रहने वाले पड़ोसी ने भी राजेश की तारीफ करते हुए कहा कि वे पिछले 5-6 सालों से उसे जानते हैं. पड़ोसी के मुताबिक, वह बहुत साधारण और उदार व्यक्ति है. वह जानवरों से प्रेम करता है, गायों को चारा खिलाता है और शंकर भगवान का भक्त है. पड़ोसियों ने यह भी बताया कि उसका छोटा भाई भी शांत स्वभाव का है और कभी किसी से झगड़ा नहीं करता.
#WATCH | Bhanuben, mother of Rajesh Khimji, who attacked Delhi CM Rekha Gupta today, says, "My son did this out of his love for dogs. I appeal to the CM that we are poor people, my son should be forgiven..."
— ANI (@ANI) August 20, 2025
"He is a devotee of Mahadev. He left home saying that he was going to… https://t.co/qbnsyljq3r pic.twitter.com/mKA7zxHabs
मां ने मानसिक स्थिति पर उठाए सवाल
पूछताछ में पुलिस को राजेश की मां ने यह भी बताया कि उसका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अक्सर गुस्से में घरवालों को भी मारता-पीटता था. मां ने कहा, "उसका दिमाग ऐसा है कि किसी को भी मार सकता है. उसने मुझे भी पीटा है, जिस वजह से मैं 15 दिन तक घर छोड़कर चली गई थी. वह दवा नहीं लेता. जानवरों से प्यार करता है और जब कुत्तों को लेकर फैसला आया तो वह परेशान हो गया था."
VIDEO | Rajkot: Mother of the person, accused of attacking Delhi Chief Minister Rekha Gupta during ‘Jan Sunwai’ programme at her official residence in Delhi, reacts over the incident.#RekhaGupta
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/fKs1c2Skta
आरोपी की पृष्ठभूमि और पुलिस जांच
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजेश का परिवार रिक्शा खींचने का काम करता है. वह पहले भी कई बार दिल्ली आ चुका है. फिलहाल उसे हिरासत में रखा गया है और उसके हमले की वजहों की गहन जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस से भी संपर्क कर आरोपी का नाम और पता सत्यापित किया है.


