MP Board Result 2025: MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करे चेक, देखें टॉपर लिस्ट
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 आज 6 मई को सुबह 10 बजे जारी किया गया.16.60 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के नतीजे mpresults.nic.in पर उपलब्ध हैं. रोल नंबर से रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है. टॉपर्स को स्कूटी, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र मिलेंगे.

मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आ गई है.बोर्ड ने आज, 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं.अब सभी छात्र-छात्राएं mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट रोल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं.
6.60 लाख छात्रों का इंतजार खत्म
इस साल MP बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 16.60 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.अब सभी के नतीजे जारी हो गए हैं.रिजल्ट की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मनमोहन यादव की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की गई.
ऐसे करें MP Board रिजल्ट 2025 चेक:
ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए ‘MP Board 10th/12th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालें.
सबमिट करते ही आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर लें.
टॉपर्स को मिलेंगे गिफ्ट्स
रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है.इस लिस्ट में नाम आने वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से स्कूटी, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.यह इन छात्रों की मेहनत और सफलता को सम्मानित करने के लिए किया जा रहा है।ध्यान देने वाली बातें: ऑफिशियल वेबसाइट का ट्रैफिक ज़्यादा होने पर साइट स्लो हो सकती है, ऐसे में धैर्य रखें


