score Card

आफत भरी बारिश से पानी में डूबी मुंबई, 2 लोगों की मौत, 2 घायल

मुंबई में भारी बारिश के कारण विक्रोली में भूस्खलन से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत और दो घायल हो गए. वहीं ट्रेनों, बसों और उड़ानों पर भी व्यापक असर पड़ा. मौसम विभाग ने रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Rain in Mumbai: मुंबई में शुक्रवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शनिवार को भी जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश के चलते विक्रोली इलाके में भूस्खलन की घटना हुई, जिसमें एक पिता और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि परिवार की दो अन्य सदस्य मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने रविवार के लिए मुंबई और आसपास के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.

तेज बारिश से शहर के विभिन्न हिस्से प्रभावित

शुक्रवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश ने शहर के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित किया. मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त सुबह 8:30 बजे से 16 अगस्त सुबह 5:30 बजे तक विक्रोली में सर्वाधिक 248.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा सांताक्रूज़ में 232.5 मिमी, सायन में 221 मिमी और जूहू में 208 मिमी बारिश दर्ज की गई.

चॉल की इमारत पर पहाड़ का हिस्सा गिरा

विक्रोली (पश्चिम) के वर्षा नगर स्थित जनकल्याण सोसायटी में पहाड़ से सटे एक इलाके में शनिवार रात करीब 2:30 बजे भारी भूस्खलन हुआ. यहां एक चॉल की इमारत पर पहाड़ का हिस्सा गिर गया, जिससे सुरेश मिश्रा और उनकी बेटी शालू की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पत्नी आरती और बेटा ऋतुराज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेलवे सेवाएं प्रभावित

भारी बारिश के चलते रेलवे सेवाएं भी प्रभावित हुईं. मध्य रेलवे के सायन और चूना भट्टी जैसे क्षेत्रों में पटरियों पर पानी भरने के कारण लोकल ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा. दिनभर ट्रेनें धीमी गति से और रुक-रुक कर चलती रहीं. पश्चिम रेलवे पर भी ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही. इसके अलावा, निचले इलाकों में जलभराव के चलते कई बसों के रूट परिवर्तित करने पड़े. बीएमसी ने इन क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पंप लगाए हैं.

हवाई यातायात भी इस बारिश से अछूता नहीं रहा. रनवे पर जलभराव के कारण कई उड़ानों पर असर पड़ा. बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

calender
16 August 2025, 08:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag