जन वितरण प्रणाली में हाईटेक वेट मशीन का नया इंतजाम, बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला
बिहार सरकार ने राशन दुकानों पर पारदर्शिता के लिए पाश मशीन के साथ हाईटेक वेट मशीन लगाने का फैसला किया है, जिससे लाभुकों को पूरा अनाज मिल सकेगा. साथ ही, डीलरों को प्रमुख त्योहारों पर अवकाश देने की भी घोषणा की गई है.

बिहार में जन वितरण प्रणाली (PDS) के तहत अनाज वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. पहले पाश मशीन लगाने के बाद अनाज न मिलने की शिकायतें काफी हद तक कम हुई थीं, लेकिन अब भी लाभुकों द्वारा कम अनाज मिलने की शिकायत सामने आती रहती है. इसी समस्या के स्थायी समाधान के लिए सरकार ने प्रत्येक राशन दुकान पर अब एक हाईटेक वेट मशीन लगाने का निर्णय लिया है.
गोदाम से दुकान तक ट्रांसपेरेंसी
खास बात यह है कि इस वेट मशीन को पाश मशीन से जोड़ा जाएगा और इसका डेटा सीधे विभागीय मुख्यालय से जुड़ा रहेगा. इससे यह स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड होगा कि किस लाभुक को कितना अनाज दिया गया. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने पूर्णिया स्थित अपने आवास पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में इस फैसले की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले गरीबों को सरकारी अनाज पाना किसी संघर्ष से कम नहीं था. कभी डीलरों की फटकार झेलनी पड़ती थी तो कभी छह-छह महीनों तक अनाज नहीं मिलता था. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस व्यवस्था को पूरी तरह से बदलने का संकल्प लिया और पाश मशीन के जरिए पारदर्शिता लाई.
110 करोड़ का बजट
लेशी सिंह ने बताया कि वेट मशीन की स्थापना के लिए सरकार ने 110 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. इससे न सिर्फ लाभुकों को पूरा अनाज मिलेगा बल्कि डीलरों की यह शिकायत भी खत्म होगी कि उन्हें गोदाम से कम अनाज दिया गया, इसलिए वितरण भी कम हुआ.
त्योहारों पर डीलरों को अब मिलेगा अवकाश
सरकार ने डीलरों की एक पुरानी मांग भी स्वीकार कर ली है. अब स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा, दीपावली, छठ और ईद जैसे प्रमुख त्योहारों पर डीलरों को अवकाश दिया जाएगा. इन दिनों में दुकानों को खोलने का उन पर कोई दबाव नहीं होगा.
मंत्री ने कहा कि डीलर सरकार और विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और सरकार धीरे-धीरे उनकी सभी उचित अपेक्षाओं को पूरा कर रही है, ताकि गरीबों तक योजनाओं का लाभ ठीक ढंग से पहुंचे.


