दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ शाहीन के घर NIA की छापेमारी, कुछ दस्तावेज बरामद...भाई-पिता से भी पूछताछ
दिल्ली बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ शाहीन के लखनऊ स्थित खंदारी बाजार क्षेत्र में उसके घर पर आज सोमवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने करब छह घंटे तक छापेमारी की और उसके घर की गहन तलाशी ली. इसके साथ ही घर में मौजूद शाहीन के पिता और भाई से पूछताछ भी की.

उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ के खंदारी बाजार क्षेत्र में सोमवार सुबह अचानक हलचल बढ़ गई, जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम दिल्ली विस्फोट मामले की मुख्य आरोपी बताई जा रही डॉ. शाहीन के घर पहुंची. लगभग सुबह छह बजे टीम वहां पहुंची, जिसके बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और आसपास की गलियों में आम नागरिकों की आवाजाही सीमित कर दी गई. स्थानीय लोग तभी समझ पाए कि यह कोई सामान्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक बड़ी जांच संबंधी छापेमारी है.
छह घंटे तक चली गहन तलाशी
लाल किला कार ब्लास्ट से जुड़ता केस का तार
पिछले महीने दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट मामले में डॉ. शाहीन को मुख्य साजिशकर्ता के रूप में चिन्हित किया गया है. इस केस में पहले से ही कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. जांच के दौरान शाहीन का नाम सामने आने के बाद उसके भाई परवेज को भी कुछ दिनों पहले एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. परवेज अलग घर में रहता था, जहां से सुरक्षा एजेंसियों ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, दस्तावेज और कुछ संदिग्ध वस्तुएं जब्त की थीं.
इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
छापेमारी के दौरान खंदारी बाजार और आसपास की गलियों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. लोगों को घरों से बाहर आने या मुख्य सड़क पर जाने से रोक दिया गया. दुकानें देर से खुलीं और बाजार में तनावपूर्ण सन्नाटा छाया रहा. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार देखी गई है.
जांच एजेंसियों की बढ़ती सक्रियता के संकेत
एनआईए की यह कार्रवाई संकेत देती है कि दिल्ली ब्लास्ट केस में कई गहरे रिश्तों और नेटवर्क का पर्दाफाश अभी बाकी है. एजेंसी आगे भी इस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों पर निगरानी बढ़ाने और नए सुराग तलाशने की तैयारी में है. फिलहाल डॉ. शाहीन की लोकेशन को लेकर एजेंसियां चुप हैं, लेकिन जांच तेजी से आगे बढ़ रही है.


