score Card

निक्की हत्याकांड के बाद महापंचायत का अनोखा फरमान, बेटियों को दहेज में दिया जाएगा कट्टा-तलवार!

ग्रेटर नोएडा में निक्की की दहेज हत्या के बाद बेटियों की सुरक्षा को लेकर बागपत जिले में ठाकुर समाज की ‘केसरिया महापंचायत’ हुई. इस पंचायत में फरमान सुनाया गया कि अब बेटियों को दहेज में सोना-चांदी नहीं बल्कि आत्मरक्षा के लिए कट्टा, तलवार और रिवॉल्वर दिए जाएं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Nikki Murder Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज की वजह से हुई निक्की की दर्दनाक मौत के बाद प्रदेशभर में बेटियों की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है. लगातार बढ़ रही घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न की घटनाओं से आहत समाज अब बेटियों को आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाने की दिशा में नए कदम उठा रहा है.

इसी कड़ी में बागपत जिले के गौरीपुर मिताली गांव में ठाकुर समाज की केसरिया महापंचायत आयोजित की गई. इस पंचायत में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने एक अनोखा फरमान सुनाते हुए कहा कि बेटियों को दहेज में अब सोना-चांदी और रुपये की जगह कट्टा, तलवार या रिवॉल्वर दिया जाना चाहिए.

बेटियों को दें हथियार: महापंचायत

महापंचायत में ठाकुर समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. यहां कुंवर अजय प्रताप सिंह ने कहा, "हम लोग अपनी पुरानी परंपरा भूल गए हैं. आज कन्यादान में सोना-चांदी देते हैं, लेकिन अगर बेटी उसे पहनकर बाजार जाएगी तो लूटे जाने का खतरा रहेगा. इसलिए रुपया-सोना दो या ना दो, मगर बेटी को कटार, तलवार या रिवॉल्वर जरूर दो." उन्होंने आगे कहा कि बेटी हमारी है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी ही है.

परंपरा और आत्मरक्षा पर जोर

महासभा अध्यक्ष ने कहा कि पहले समय में बेटियों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र दिए जाते थे, लेकिन समय के साथ यह परंपरा खत्म हो गई. आज समाज को फिर से उसी परंपरा को अपनाने की जरूरत है, ताकि बेटियां अपनी सुरक्षा खुद कर सकें और अपराधियों से बेखौफ होकर समाज में जी सकें.

निक्की हत्याकांड की जांच जारी

ग्रेटर नोएडा में हुई निक्की की मौत का मामला अभी जांच के अधीन है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि निक्की के पति विपिन भाटी और उसके घरवालों ने मिलकर उसकी हत्या की. निक्की की बहन कंचन ने आरोप लगाया कि उसे लंबे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और मामले की छानबीन जारी है.

calender
26 August 2025, 12:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag