झुग्गी बस्ती वालों के लिए बड़ी राहत... CM रेखा गुप्ता ने किया 700 करोड़ के विकास कामों का ऐलान
दिल्ली की झुग्गी बस्ती वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. CM रेखा गुप्ता ने साफ कहा कोई भी झुग्गी नहीं टूटेगी बल्कि 700 करोड़ रुपये खर्च करके उनके लिए नए घर और बढ़िया सुविधाएं बनाई जाएंगी. जानिए कैसे सरकार झुग्गी इलाकों का पूरा कायाकल्प करने जा रही है और क्या है इस ऐलान के पीछे की खास बात!

New Delhi: दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ कर दिया है कि राजधानी में कोई झुग्गी बस्ती नहीं तोड़ी जाएगी बल्कि इन इलाकों के विकास के लिए सरकार ने भारी मात्रा में बजट — 700 करोड़ रुपये — रखा है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ये बात हैदरपुर क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इंटरनेट मीडिया पर झूठी खबरें फैला रहे हैं कि झुग्गी बस्तियां तोड़ी जा रही हैं, जो पूरी तरह गलत है. सरकार का मकसद केवल इन इलाकों को बेहतर बनाना है.
पहले 100 दिन – विकास की मजबूत नींव
शासन के पहले 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दौरान दिल्ली के हर हिस्से में जनता की समस्याओं को हल करने के लिए कई काम शुरू किए गए हैं. जैसे कि सड़कें बनाना, पानी की पाइपलाइन बिछाना, सीवर लाइनों की मरम्मत और नाली सफाई. ये सभी कदम लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए हैं.
हैदरपुर में नई सीवर लाइन और सड़कें
मुख्यमंत्री ने हैदरपुर क्षेत्र में नई सीवर लाइन का शिलान्यास किया है, जो कि बस स्टैंड से लेकर हैदरपुर गांव, मेरठ वाली गली, अंबेडकर कॉलोनी और शालीमार गांव तक फैली है. खास बात यह है कि आयुर्वेदिक झुग्गी क्षेत्र को लंबे समय से परेशान कर रही जलभराव और गंदगी की समस्या अब खत्म होगी.
इसके अलावा, चौधरी मेहर चंद्र मार्ग पर बारिश के समय जलभराव को रोकने के लिए नई नाली का निर्माण भी शुरू हो चुका है. इसी तरह, मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक आउट रिंग रोड के निर्माण का काम 13 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है, जो कई सालों से जरूरत थी.
स्वच्छ जल और गैस की सुविधा भी जल्द
सीवर लाइन के साथ-साथ, स्थानीय लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए हैदरपुर गांव के कई हिस्सों में नई पाइपलाइनों का उद्घाटन किया गया है. इससे घर-घर तक स्वच्छ पानी पहुंचेगा. इसके अलावा वार्ड 55 में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड पाइपलाइन के विस्तार का काम भी शुरू हो गया है जिससे लोगों को अब पाइप गैस की सुविधा मिलेगी.
मुख्यमंत्री का साफ संदेश
रेखा गुप्ता ने कहा, “हमारी सरकार रुकने वाली नहीं है. हर घर को बेहतर सुविधाएं, साफ सड़कें, स्वच्छ पर्यावरण और यमुना नदी की सफाई हमारा मुख्य लक्ष्य है. यह काम हम पूरे दिल से कर रहे हैं.”
इस घोषणा से झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को निश्चित ही बड़ा आराम मिलेगा. विकास कार्यों का बजट और नई परियोजनाएं यह बताती हैं कि सरकार वास्तव में उनकी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. झूठे प्रचार से घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि दिल्ली सरकार का पूरा ध्यान विकास और सफाई पर है.


