score Card

अब नोएडा में मिलेगा संगम का पवित्र जल – जो कुंभ नहीं जा पाए, उनके लिए खास मौका!

जो लोग किसी कारणवश कुंभ में स्नान नहीं कर पाए थे, उनके लिए एक खुशखबरी है. अब संगम का पवित्र गंगाजल नोएडा में भी मिलेगा! फोनरवा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से यह अनोखी पहल शुरू की है. अगर आप भी इस पवित्र जल का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जानिए कहां और कब मिलेगा ये जल. क्या है पूरी खबर? जानने के लिए पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Sangam Water in Noida: प्रयागराज के कुंभ मेले में संगम में स्नान करना हर श्रद्धालु का सपना होता है. लेकिन, कुछ लोग किसी न किसी कारण से वहां नहीं जा पाते. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी आई है – अब संगम का पवित्र जल नोएडा में भी उपलब्ध होगा! जी हां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से फोनरवा (फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) ने एक अनोखी पहल की है. इस पहल के तहत नोएडा के भक्त अब संगम का गंगाजल अपने शहर में ही प्राप्त कर सकेंगे.

संगम का जल अब नोएडा में मिलेगा

यह पहल विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए की गई है, जिनका सपना था कि वे कुंभ में जाकर संगम के जल में स्नान करें, लेकिन किसी कारणवश वे वहां नहीं जा पाए. अब फोनरवा के सहयोग से फायर डिपार्टमेंट ने प्रयागराज से गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम का पवित्र जल मंगवाया है, जो 3 मार्च 2025 से नोएडा में भक्तों के लिए उपलब्ध होगा.

कब और कहां मिलेगा गंगाजल?

नोएडा के श्रद्धालु 3 मार्च 2025 को सुबह 10:30 बजे से फोनरवा के कार्यालय, सेक्टर-52 से संगम का पवित्र जल ले सकते हैं. भक्तों को इस जल को लेने के लिए अपने साथ एक बर्तन लाना होगा. यह पहल उन लोगों के लिए एक तरह से वरदान साबित होगी, जो किसी कारणवश कुंभ में स्नान करने से चूक गए थे.

कुंभ में स्नान करने का सपना

इस साल प्रयागराज के महाकुंभ में 70 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे और संगम में स्नान किया. हालांकि, बहुत से लोग किसी वजह से इस पवित्र अवसर से वंचित रह गए. उन श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए फोनरवा ने इस विशेष पहल को साकार किया है.

गंगाजल का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

गंगाजल को हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और शुभ माना जाता है. माना जाता है कि गंगाजल घर लाने से पापों का नाश होता है और आत्मा की शुद्धि होती है. इसके अलावा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी गंगाजल में रोगाणुरोधी गुण होते हैं, जो इसे शुद्ध बनाए रखते हैं. यही कारण है कि यह जल न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जाता है.

श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

इस खबर के आने से नोएडा के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. फोनरवा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि सभी भक्त संगम के पवित्र जल का लाभ उठा सकें. यह पहल उन श्रद्धालुओं के लिए एक खास अवसर है, जिनके लिए कुंभ में स्नान करना संभव नहीं हो सका. अब वे घर बैठे संगम के पवित्र जल को लेकर पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान कर सकेंगे. यह पहल नोएडा के धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन में एक नई रौशनी लेकर आई है.

calender
02 March 2025, 11:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag