झारखंड में अवैध खनन बना मौत का कारण, रामगढ़ में एक मृत, कई फंसे

रामगढ़ जिले में शनिवार तड़के कर्मा इलाके की एक कोयला खदान का हिस्सा ढह गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार तड़के कर्मा इलाके की एक कोयला खदान का हिस्सा ढह गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य जारी है.

बचाव कार्य जारी

रामगढ़ के डिप्टी कमिश्नर फैज अक अहमद मुमताज ने जानकारी दी कि घटना की सूचना सुबह प्राप्त हुई और तत्काल एक प्रशासनिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. फिलहाल बचाव कार्य जारी है और एक शव को बरामद किया जा चुका है.

कुजू पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने पुष्टि की कि एक शव मिला है, लेकिन संभावना है कि खदान में और लोग फंसे हो सकते हैं. ऐसे में राहत और बचाव कार्य पूरी सतर्कता के साथ चलाया जा रहा है.

इस बीच, रामगढ़ के एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि हादसा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की सीमा में हुआ है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला अवैध खनन से जुड़ा नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि हर कोण से जांच की जा रही है, जिससे घटना के कारणों और हताहतों की सही जानकारी मिल सके.

विपक्ष का सरकार पर निशाना

विपक्ष ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे सरकार की लापरवाही बताया और आरोप लगाया कि अवैध खनन का पूरा रैकेट प्रशासन की जानकारी में चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोयला चोरी का सिंडिकेट बेहद संगठित तरीके से काम करता है और प्रशासन की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है. फिलहाल प्रशासनिक जांच और राहत कार्य जारी है, लेकिन यह हादसा झारखंड में अवैध खनन की गंभीर स्थिति को उजागर करता है.

calender
05 July 2025, 03:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag