Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद UP में रेड अलर्ट, सुरक्षा कड़ी, DGP ने दी जानकारी
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया और सुरक्षा को मजबूत किया गया.

भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला लेते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बुधवार (7 मई) को भारतीय सेना द्वारा किए गए इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवादी समूहों के ठिकानों को नष्ट करना था. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने इस संदर्भ में जानकारी दी और राज्य भर में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाने की बात की.
आतंकवादी ठिकानों पर हमला
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और Pok में स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों पर मिसाइल हमला किया. इन ठिकानों में पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरिदके स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय शामिल थे. भारतीय सेना ने ये कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की
सुरक्षा कड़ी, सभी पुलिस यूनिट्स हाई अलर्ट पर
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर सभी पुलिस फील्ड यूनिट्स को रक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित करने और महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. आगे कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से तैयार है और हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संसाधनों से लैस है. जय हिंद!
भारतीय सेना का लक्षित और संयमित हमला
रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय सेना द्वारा की गई मिसाइल हमलों में कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया. मंत्रालय ने ये भी स्पष्ट किया कि इन हमलों में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को लक्षित नहीं किया गया, जिससे भारत की ओर से संयमित और गैर-उत्तेजक कार्रवाई का संकेत मिला. मंत्रालय के अनुसार, हमारी कार्रवाई लक्षित, मापी गई और गैर-उत्तेजक प्रकृति की थी. कोई पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया.
पाहलगाम आतंकवादी हमले का बदला
'ऑपरेशन सिंदूर' का ये कदम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाया गया है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. मंत्रालय ने कहा कि हम आतंकवादी हमलों के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस कार्रवाई के माध्यम से हमने ये संदेश दिया है कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
इस ऑपरेशन ने ना केवल पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, बल्कि ये भी दिखाया कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. इस कदम के जरिए भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी मजबूत स्थिति और प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से प्रकट किया.


