score Card

जालंधर के सिविल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई हुई ठप, 35 मिनट में 3 मरीजों की मौत

जालंधर सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन सप्लाई में गड़बड़ी से 35 मिनट के अंदर तीन मरीजों की मौत हो गई. हादसे की जांच के लिए 9 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जबकि परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.

Jalandhar Civil Hospital : जालंधर के सिविल अस्पताल में एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है, जहां महज 35 मिनट में वेंटिलेटर पर मौजूद तीन मरीजों की मौत हो गई. ये हादसा अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात हुआ. मृतकों में 15 वर्षीय अर्चना, 26 वर्षीय अवतार चंद और 45 वर्षीय राजू शामिल हैं. शुरुआती जांच में ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी गड़बड़ी की बात सामने आई है, हालांकि प्रशासन का दावा है कि बैकअप सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव था. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राज कुमार बादल ने कहा कि हमारे पास वैकल्पिक ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर का पूर्ण बैकअप था. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने 9 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो दो दिन में रिपोर्ट सौंपेगी. मृतकों के परिजन न्याय और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं. ये घटना अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag