पटना: दानापुर रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम बनाई जा रही अवैध शराब को पुलिस ने किया नष्ट

बिहार सरकार जहां दावा कर रही है कि बिहार में शराब बंदी हैं। वहीं बिहार की पटना पुलिस ने दानापुर रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम बनाई जा रही अवैध शराब को लेकर गुप्त सूचना मिलने के बाद मौत पर पहुंचकर नष्ट किया है।

Saurabh Dwivedi

पटना: बिहार में जहरीली शराब से 70 से अधिक लोगों की मौत होने से हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपने को खोने को लेकर रोते नजर आ रहे हैं। वहीं बिहार में शराब बंदी के बाद भी कई जगह इसका खुलसा हुआ है।

बिहार सरकार जहां दावा कर रही है कि बिहार में शराब बंदी हैं। वहीं बिहार की पटना पुलिस ने दानापुर रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम बनाई जा रही अवैध शराब को लेकर गुप्त सूचना मिलने के बाद मौत पर पहुंचकर नष्ट किया। छापेमारी के बाद ASI अनिल कुमार सिंह ने कहा, "जानकारी मिलते ही हमने यहां आकर इन्हें नष्ट किया। महुआ का इस्तेमाल कर शराब तैयार की जा रही थी। अभी किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है, आगे की कार्रवाई जारी है।

.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag