score Card

अवध की जनता ने BJP को हटाया, मगध के लोग भी हटाएंगे... वोटर अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा प्रहार

बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह अवध की जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया वैसे ही अब मगध की जनता भी बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी. बिहार से बीजेपी का बोरिया-बिस्तर जल्द ही गोल होने वाला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में आज 'वोटर अधिकार यात्रा' का अंतिम दिन है. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हो गए हैं. यह यात्रा 16 दिनों से चल रही थी और शनिवार को इसे सारण से शुरू कर आरा में समाप्त किया जाएगा. यात्रा के अंतिम दिन अखिलेश यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए बिहार की जनता को उनके वोट के अधिकार की लड़ाई के लिए बधाई दी.

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब बीजेपी का पलायन तय है. उन्होंने दावा किया कि 'अवध की जनता ने बीजेपी को हटाया है अब मगध के लोग भी बीजेपी को हटाएंगे.' बीजेपी का पलायन होना तय है. यह SIR धोखे देने की बात है. चुनाव आयोग के निर्णय पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए उन्होने कहा कि आयोग का इस समय फैसला लेना, यह वोट चोरी के साथ डकैती की तैयारी जैसा है.

अखिलेश ने आगे कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और बिहार की जनता को मैं बधाई देना चाहता हूं कि वे अपने वोट के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. बीजेपी बिहार से बाहर होगी और यह पलायन अब निश्चित है. बेरोजगार अब पलायन नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें यहीं रोजगार मिलेगा. तेजस्वी यादव द्वारा दी गई नौकरियों को जनता आज भी याद करती है.

चुनाव आयोग पर क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया और कहा कि अब चुनाव आयोग जुगाड़ आयोग बन गया है. जनता अब बीजेपी को बिहार से बाहर करेगी, क्योंकि बीजेपी लोगों को इस्तेमाल करने के बाद बर्बाद कर देती है.

तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरा

इस यात्रा के आखिरी दिन तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस ऐतिहासिक यात्रा से डर गई है. एनडीए बेचैन है. वे चाहे जितनी कोशिश कर लें बिहार में अब उनकी वापसी नहीं होगी. तेजस्वी ने पटना में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये लोग शुरू से हिंसक रहे हैं. ये कायर हैं. पूरा देश इनके असली चरित्र को जानता है.

BJP को घेरने का प्लान

इस यात्रा के 16 दिन के सफर में लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय की गई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पहले ही यात्रा में शामिल होकर सत्ता पक्ष के खिलाफ अपना संदेश दे चुके हैं. अब अखिलेश यादव की मौजूदगी ने विपक्षी एकता को और अधिक मजबूत किया है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने इस यात्रा को यूपी तक असरदार बताते हुए कहा कि यह इलाका यूपी से सटा है और इसका असर यूपी तक जाएगा.

calender
30 August 2025, 12:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag