score Card

इस्तीफे के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति ने पेंशन के लिए किया अप्लाई, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए आवेदन दिया है. उन्हें लगभग 42 हजार रुपये मासिक पेंशन और पूर्व विधायकों की सुविधाएं मिलेंगी. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था. वर्तमान में वे परिवार संग समय बिताकर योग और टेबल टेनिस खेल रहे हैं. उनके उत्तराधिकारी के लिए 9 सितंबर को चुनाव होगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Jagdeep Dhankhar Pension Application : भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए आवेदन दिया है. वे 1993 से 1998 तक राजस्थान की किशनगढ़ सीट से विधायक रह चुके हैं, इसलिए उन्हें विधानसभा सचिवालय में आवेदन देकर पेंशन मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नियमों के अनुसार उन्हें लगभग 42 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी, साथ ही पूर्व विधायकों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.

राजस्थान से लोकसभा तक का सफर

आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ ने राजनीतिक सफर राजस्थान से शुरू किया. वे 1989 से 1991 तक झूंझनू से लोकसभा सांसद भी रहे. इसके बाद उन्हें केंद्र सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री का पद भी मिला. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनने से पहले उनका राजनैतिक अनुभव काफी गहरा था.

स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा
धनखड़ ने 2022 में उपराष्ट्रपति पद संभाला, लेकिन जुलाई 2025 में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया. उनका यह फैसला राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही स्तरों पर चर्चा में रहा. इस्तीफा देने के बाद से वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं दिखे हैं और कोई बयान भी जारी नहीं किया है.

परिवार के साथ समय बिता रहे धनखड़ 
अपने इस्तीफे के बाद धनखड़ अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. वे नियमित योगाभ्यास करते हैं और टेबल टेनिस खेलना भी पसंद करते हैं. वे उपराष्ट्रपति निवास में अपने स्टाफ और शुभचिंतकों के साथ खेलकूद और व्यायाम में व्यस्त रहते हैं. यह उनकी सेहत और मानसिक शांति के लिए अच्छा माना जाता है.

अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी तेज 
वहीं, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद भारत में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. यह चुनाव 9 सितंबर को होना तय है. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दल भी अपनी रणनीतियां बना रहे हैं, जिससे देश की राजनीति में नया बदलाव आ सकता है.

calender
30 August 2025, 11:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag