मैदान में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, महिला अंपायर को करना पड़ा बीच बचाव... वायरल हुआ Video
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में दिग्वेश राठी और नीतीश राणा के बीच विवाद के चलते मैच का माहौल तनावपूर्ण हो गया. राणा ने 134 रन की तूफानी पारी खेलते हुए वेस्ट दिल्ली लायन्ज को जीत दिलाई. वहीं, सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने सिमरजीत सिंह की घातक गेंदबाज़ी से फाइनल में जगह बनाई. अब क्वालिफायर-2 में वेस्ट दिल्ली का सामना ईस्ट दिल्ली से होगा.

DPL 2025 Eliminator fight: IPL 2025 में अपनी गेंदबाजी ऐक्शन और आक्रामक सेलिब्रेशन से चर्चा में आए दिग्वेश राठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायन्ज और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच मुकाबले के दौरान दो बार खिलाड़ियों के बीच झड़प देखने को मिली. इनमें से एक विवाद राठी और नीतीश राणा के बीच हुआ, जिसने मैच के माहौल को गर्मा दिया.
पहली झड़प: कृष्ण यादव के आउट होते ही मचा बवाल
दूसरा झगड़ा: राठी और राणा का टकराव
दूसरी झड़प तब हुई जब नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच माइंड गेम शुरू हुआ. लेकिन राणा ने जवाब में राठी की गेंदों पर लगातार चौके और छक्के जड़ दिए. राणा ने राठी के दो ओवर में अकेले 38 रन बना डाले. छक्के मारने के बाद दोनों खिलाड़ियों में तीखी बातचीत और आक्रोश देखने को मिला. स्थिति को संभालने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर मैदान में उतर आए.
It’s all happening here! 🔥🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 29, 2025
Nitish Rana | Digvesh Singh Rathi | West Delhi Lions | South Delhi Superstarz | #DPL #DPL2025 #AdaniDPL2025 #Delhi pic.twitter.com/OfDZQGhOlr
राणा की तूफानी पारी ने जीता मैच
राणा ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से मैच को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया. उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में नाबाद 134 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 15 छक्के शामिल थे. वेस्ट दिल्ली लायन्ज ने 202 रन का लक्ष्य महज़ 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और क्वालिफायर-2 में अपनी जगह पक्की की.
DPL फाइनल की ओर वेस्ट दिल्ली लायन्ज का सफर
अब क्वालिफायर-2 में वेस्ट दिल्ली लायन्ज़ का मुकाबला ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा, जो 30 अगस्त को खेला जाएगा. इस मैच की विजेता टीम 31 अगस्त को फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से भिड़ेगी.
सेंट्रल दिल्ली किंग्स की शानदार जीत से फाइनल में प्रवेश
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले क्वालिफायर में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. तेज गेंदबाज़ सिमरजीत सिंह ने सिर्फ 23 रन देकर 5 विकेट लिए और राइडर्स की टीम को 90 रन पर समेट दिया. बारिश के कारण यह मैच 15-15 ओवर का था.
जोंटी सिद्धू और आदित्य भंडारी की साझेदारी ने दिलाई जीत
सेंट्रल दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वे 24 रन पर तीन विकेट गंवा चुके थे. लेकिन कप्तान जोंटी सिद्धू और आदित्य भंडारी ने मिलकर 53 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. टीम ने 27 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
सिमरजीत की गेंदबाजी से बदली मैच की दिशा
सिमरजीत ने अपने स्पेल में दो शुरुआती विकेट लेकर दबाव बना दिया. उन्होंने हार्दिक शर्मा और अर्पित राणा को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा. मनी ग्रेवाल ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए दो मेडन ओवर के साथ सिर्फ सात रन देकर दो विकेट लिए. इससे राइडर्स की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई.


