score Card

अमेरिकी ब्रांड शौचालय में... US के पूर्व सुरक्षा सलाहकार का ट्रंप के 50% टैरिफ नीति पर तंज

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत पर ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले की तीखी आलोचना की है. उन्होंने चेतावनी दी कि ये टैरिफ न केवल भारत-अमेरिका के रिश्तों में दरार डाल सकते हैं बल्कि अमेरिका की वैश्विक साख को भी ठेस पहुंचा सकते हैं. इतना ही नहीं इससे नई दिल्ली और चीन के बीच नजदीकियां बढ़ने का खतरा भी है. सुलिवन का मानना है कि ऐसे कदम दोनों देशों के बीच सहयोग की भावना को कमजोर कर सकते हैं और वैश्विक मंच पर अमेरिका की स्थिति को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

US National Security Advisor Jake Sullivan: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के प्रति व्यापार नीति को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने चेतावनी दी है कि व्यापक टैरिफ न केवल अमेरिका की वैश्विक स्थिति को कमजोर कर रहे हैं बल्कि भारत जैसे रणनीतिक साझेदारों को चीन के करीब ले जा रहे हैं. एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए सुलिवन ने कहा कि अमेरिका का वैश्विक ब्रांड आज गर्त में पहुंच चुका है और इसके लिए ट्रंप की संरक्षणवादी व्यापार नीति जिम्मेदार है. उन्होंने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रंप के व्यापारिक हमलों ने नई दिल्ली को वाशिंगटन से दूर और बीजिंग की ओर देखने पर मजबूर कर दिया है.

जेक सुलिवन ने अमेरिका को लेकर क्या कहा?

सुलिवन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अमेरिकी ब्रांड वैश्विक स्तर पर गर्त में है. भारत को ही देख लीजिए. ट्रंप ने उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर व्यापारिक हमले किए हैं. अब भारत सोच रहा है कि अमेरिका से बचाव के लिए हमें चीन के साथ मिलकर काम करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप की नीतियों के चलते अमेरिका को उसके पुराने साझेदारों की नजर में अब एक भरोसेमंद सहयोगी के बजाय एक बड़ा विघटनकारी माना जा रहा है. वहीं चीन लगातार वैश्विक स्वीकार्यता हासिल कर रहा है.

टैरिफ से कैसे बढ़ा द्विपक्षीय संबंधों में तनाव?

सुलिवन के अनुसार भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती देने के लिए वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे. खासकर चीन के प्रभाव को संतुलित करने के उद्देश्य से. लेकिन ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ ने इन रिश्तों में खटास घोल दी है. उन्होंने कहा यह एक ऐसा देश है जिसके साथ हम गहरे और ज्यादा टिकाऊ रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन इन टैरिफ के कारण भारत अब चीन के साथ और नजदीकी संबंध बनाने के लिए मजबूर हो रहा है.

अब तक का सबसे बड़ा टैरिफ

ट्रंप ने हाल ही में भारत के निर्यात पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लागू किया है जो 27 अगस्त से लागू हो गया है. यह किसी भी देश पर अब तक का सबसे अधिक आयात शुल्क है. इससे भारतीय वस्त्र, आभूषण और यांत्रिक उपकरण जैसे उद्योगों पर सीधा असर पड़ने की संभावना है. इस कदम से भारत में विकास और रोजगार को लेकर गंभीर चिंताएं उठने लगी हैं.

calender
30 August 2025, 09:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag