score Card

मुंबई से दिल्ली तक मूसलाधार बारिश का तांडव, जानिए यूपी,बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के मौसम का ताजा अपडेट

पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश ने तांडव मचा रखा है. दिल्ली-NCR, मुंबई से लेकर कर्नाटक तक, उत्तर भारत से पश्चिम भारत तक, मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कों पर पानी, ट्रैफिक जाम और बारिश ने सबको परेशान कर रखा है. मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. तो आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Today Weather Update: देश के कई हिस्सों में मानसून अब रौद्र रूप ले चुका है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. नदियां उफान पर हैं, कई इलाकों में जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं, वहीं लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी घटनाओं की भी आशंका जताई जा रही है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी कर प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी में तबाही

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की गोहर घाटी में शुक्रवार देर रात अचानक आई फ्लैश फ्लड की वजह से कई घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है. पानी का तेज बहाव इतना था कि लोग संभल भी नहीं पाए और देखते ही देखते घरों में पानी घुस गया. प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

दिल्ली-एनसीआर में जलभराव और ट्रैफिक जाम

शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर भीषण जलभराव देखने को मिला. जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. "शनिवार को राजधानी में घने काले बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, रविवार और सोमवार को भी तेज बारिश की संभावना है, जो गरज-चमक के साथ हो सकती है.

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जैसे पश्चिमी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. प्रशासन ने जलभराव और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

बिहार में अगले तीन दिन रहेगा बारिश का दौर

बिहार के कई जिलों में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक लगातार बारिश का अनुमान है. दरभंगा, चंपारण, किशनगंज, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और समस्तीपुर में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पटना, गया, नालंदा, भोजपुर और औरंगाबाद में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है.

महाराष्ट्र में मुंबई सहित कई जिलों में बारिश का कहर

महाराष्ट्र में मुंबई सहित कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बादल बरसते रहेंगे. ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे और कोल्हापुर में बारिश का अनुमान है.मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि, आईएमडी ने शनिवार को शहर और उपनगरों में बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. शनिवार से सोमवार तक मुंबई और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.

calender
30 August 2025, 08:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag