score Card

PM मोदी का जापान में दूसरा दिन, जापानी प्रधानमंत्री के साथ करेंगे लंच...इन अहम मुद्दों पर होगी बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा का उद्देश्य भारत-जापान के संबंधों को नई ऊंचाई देना है. दोनों देशों ने रक्षा, समुद्री सुरक्षा, सेमीकंडक्टर्स, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई. जापान ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए भारत का समर्थन किया. पीएम मोदी ने इसे दोनों देशों के लिए साझेदारी का "नया अध्याय" बताया, जो भविष्य में आर्थिक और तकनीकी मजबूती लाएगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

PM Modi Japan visit 2025 : प्रधानमंत्री मोदी का आज जापान में दूसरा दिन है .यह यात्रा भारत-जापान के बीच 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के तहत हो रही है. वह आज जापानी पीएम शिगेरु इशिबा के साथ लंच करेंगे. जिसके बाद वह इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा भी करेंगे. पीएम मोदी ने इस यात्रा को भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने का एक अहम अवसर बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में दोनों देशों के रिश्ते लगातार मजबूत हुए हैं और अब समय आ गया है कि इन्हें नई तकनीक, निवेश और आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में और आगे बढ़ाया जाए.

आतंकवाद के खिलाफ जापान का समर्थन

इस यात्रा के दौरान जापान ने भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. जापानी सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है. यह बयान भारत-जापान के बीच सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है.

डिफेंस, समुद्री सुरक्षा और टेक्नोलॉजी में साझेदारी होगी मजबूत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान दोनों ही इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और नियम-आधारित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने बताया कि दोनों देशों की चिंताएं साइबर सुरक्षा और आतंकवाद को लेकर एक जैसी हैं. इसलिए अब दोनों देश रक्षा उद्योग, नवाचार, और समुद्री सुरक्षा में गहरा सहयोग करेंगे. इससे क्षेत्रीय स्थिरता को भी मजबूती मिलेगी और नई टेक्नोलॉजी में मिलकर काम करने का रास्ता खुलेगा.

सेमीकंडक्टर्स और रेयर अर्थ मिनरल्स बनेंगे साझेदारी का आधार
पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि भविष्य में भारत और जापान की साझेदारी के केंद्र में सेमीकंडक्टर्स और रेयर अर्थ मिनरल्स होंगे. हाई टेक्नोलॉजी, डिजिटल सहयोग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे क्षेत्रों में दोनों देश मिलकर आगे बढ़ेंगे. इस दिशा में “डिजिटल पार्टनरशिप 2.0” और “AI कोऑपरेशन इनिशिएटिव” जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि जापान की उन्नत तकनीक और भारत की युवा प्रतिभा मिलकर वैश्विक स्तर पर एक प्रभावी ताकत बन सकते हैं.

नई तकनीक, हाई-स्पीड रेल और मोबिलिटी में भी होगा सहयोग
भारत और जापान मिलकर हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. इसके साथ ही “नेक्स्ट जनरेशन मोबिलिटी पार्टनरशिप” के अंतर्गत पोर्ट्स, एविएशन और शिपबिल्डिंग जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा. इसका उद्देश्य आने वाले वर्षों में टिकाऊ और आधुनिक परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देना है.

एक नया रोडमैप और साझा भविष्य की योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी पीएम शिगेरु इशिबा के साथ बातचीत को "उत्पादक और सार्थक" बताया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने मिलकर एक ऐसे रोडमैप की नींव रखी है जो अगले 10 वर्षों तक साझेदारी को नई दिशा देगा. इस विज़न के केंद्र में निवेश, नवाचार, आर्थिक सुरक्षा, पर्यावरण, तकनीक, स्वास्थ्य सेवाएं, जन-संपर्क और राज्य-स्तरीय सहयोग होंगे. इसके साथ ही दोनों देश “सस्टेनेबल फ्यूल इनिशिएटिव” और “बैटरी सप्लाई चेन पार्टनरशिप” जैसी परियोजनाओं पर भी मिलकर काम करेंगे.

मजबूत साझेदारी की ओर भारत-जापान
पीएम मोदी की जापान यात्रा सिर्फ एक औपचारिक दौरा नहीं, बल्कि भारत-जापान के रिश्तों में एक नई ऊर्जा भरने का प्रयास है. यह यात्रा सुरक्षा, तकनीक, आर्थिक विकास और वैश्विक रणनीति जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग को नया आकार दे रही है. दोनों देशों की यह साझेदारी आने वाले वर्षों में एशिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक सकारात्मक उदाहरण बन सकती है.

calender
30 August 2025, 07:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag