पागल आवारा कुत्तों से... हसीन जहां ने शमी पर फिर लगाए गंभीर आरोप, वायरल हुआ विवादित पोस्ट
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का विवाद एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है. शमी के हालिया इंटरव्यू के बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Viral News: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां के बीच का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन का कहना है कि उन्हें डराने की कोशिश की गई थी और यह सब 2018 के विवाद से जुड़ा हुआ है. जब उन्होंने शमी पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे आरोप लगाए थे.
हसीन का मोहम्मद शमी पर हमला
हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पागल आवारा कुत्तों से डरना होता मुझे तो 2018 में ही डर जाती. जितना चाहे जोर लगा ले मुझे डराने की झुकाने की, बर्बाद करने की. मैं अल्लाह के करम से और मजबूत और मजबूत बनते जाऊंगी इंशाल्लाह. हसीन के इस बयान को 2018 में जादवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसमें उन्होंने शमी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे.
शमी का जवाब
हसीन जहां के इस पोस्ट के बाद मोहम्मद शमी ने अपने इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की. शमी ने कहा कि मुझे कभी भी वक्त को लेकर किसी तरह का पछतावा नहीं होता है. जो एक बार चला गया वह चला गया. मैं किसी को कुछ नहीं कहना चाहता हूं खुद को भी नहीं. फिलहाल मैं क्रिकेट पर ही ध्यान लगाना चाहता हूं. मुझे इन विवादों की कोई जरूरत नहीं है. शमी का यह बयान इस बात को बता रहा है कि वह अपने पुराने विवादों से आगे बढ़ चुके हैं और अब केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.
शमी और हसीन जहां का रिश्ता और विवाद
मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2014 में शादी की थी लेकिन 2018 में दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. इसके बाद से दोनों के बीच लगातार विवाद और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता आ रहा है. हसीन जहां ने शमी पर कई बार गंभीर आरोप लगाए हैं. एक बार उन्होंने शमी को ‘महिलाओं का शौकीन’ तक कह दिया था और यह भी आरोप लगाया था कि शमी अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने के बजाय अपनी गर्लफ्रेंड्स पर पैसा खर्च करते हैं.


