4 महीने के जुड़वां बच्चों के पिता पायलट की केदारनाथ दुर्घटना में हुई मौत

आज गौरीकुंड के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जयपुर के 37 वर्षीय पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह सहित कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

शनिवार को गौरीकुंड के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जयपुर के 37 वर्षीय पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह चौहान सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. राजवीर चौहान अपने परिवार और चार महीने के जुड़वां बच्चों से मिलने के बाद लगभग 20 दिन पहले ही काम पर लौटे थे.

राजवीर के पिता गोविंद चौहान ने बताया कि वे 30 जून को अपने नवजात बच्चों के लिए पारंपरिक राजस्थानी जलवा पूजन समारोह आयोजित करने की योजना बना रहे थे. गोविंद ने कहा कि राजवीर शादी के 14 साल बाद पिता बने थे और हम उनके लिए खास समारोह की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब यह सब अधूरा रह गया.

गुप्तकाशी की ओर जा रहा था हेलीकॉप्टर 

हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. इसी दौरान शनिवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राजवीर पिछले साल भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हुए थे और अक्टूबर में देहरादून स्थित एक निजी हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी से जुड़े थे. गोविंद ने बताया कि राजवीर 20 दिन पहले देहरादून लौटे थे और कोई सोच भी नहीं सकता था कि वे कभी वापस नहीं आएंगे.

भजन लाल शर्मा ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को धैर्य रखने का संदेश दिया. युवा मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने भी अपने ट्वीट में राजवीर के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति सहानुभूति जताई.

दुर्घटना में अन्य पीड़ितों की पहचान राजकुमार सुरेश जयसवाल, श्रद्धा राजकुमार जयसवाल, दो वर्षीय काशी, विक्रम, विनोद देव और तुस्ती सिंह के रूप में हुई है. यह हादसा चारधाम मार्ग पर 40 दिन के अंदर पांचवीं हेलीकॉप्टर दुर्घटना है, जो क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है.

calender
15 June 2025, 05:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag