score Card

PM मोदी सपने में तेज प्रताप को BJP ज्वाइन करने का दिया ऑफर, लालू के लाल का जवाब हुआ वायरल

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है, और राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों पर चल रहा है. इस बीच, लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इस पोस्ट में तेज प्रताप ने BJP पर तीखा हमला बोला है, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

बिहार के राजनीतिक गलियारों में तेज प्रताप यादव की एक और हरकत ने हलचल मचा दी है. राजद के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो उनके राजनीतिक इरादों और मनोस्थिति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. इस पोस्ट में तेज प्रताप अपने सपने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का प्रस्ताव प्राप्त करते हैं, लेकिन इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए वे कहते हैं कि 'उनकी अपनी पार्टी है, जिसमें पीएम मोदी शामिल हों.' यह पोस्ट तेज प्रताप के राजनीतिक जिज्ञासाओं को उजागर करता है और यह दर्शाता है कि वे अपनी पार्टी को लेकर कितने आत्मनिर्भर हैं. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag