'सिंदूर मिटाने वालों को मिटा देंगे' – पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे, तो उन्होंने एक बार फिर पड़ोसी देश पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया.

'ऑपरेशन सिंदूर' के सफल संचालन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे. दाहोद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया और भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया. उन्होंने कहा कि जब हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया जाता है, तो भारत चुप नहीं बैठ सकता.
निर्दोष नागरिकों को बनाया निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों ने जब हमारे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, तब देश को चुनौती मिली थी. मैं वही कर रहा हूँ जिसके लिए देशवासियों ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है. भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं और यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत के संस्कारों और भावनाओं की प्रतिक्रिया है.
मोदी ने बताया कि भारतीय सेनाओं को पूरी छूट दी गई और उन्होंने सीमा पार स्थित नौ आतंकी अड्डों को सिर्फ 22 मिनट में तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान ने जवाबी दुस्साहस दिखाया, तब उसे भी करारा जवाब मिला.
मजबूत सेना और सशक्त अर्थव्यवस्था
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उसका एकमात्र उद्देश्य भारत को नुकसान पहुंचाना है, जबकि भारत की प्राथमिकता विकास, गरीबी उन्मूलन और आत्मनिर्भरता है. उन्होंने कहा कि एक विकसित भारत के लिए मजबूत सेना और सशक्त अर्थव्यवस्था दोनों जरूरी हैं.
दाहोद में प्रधानमंत्री ने 24,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की, जिनमें लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र प्रमुख है. इसके अलावा उन्होंने अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत ट्रेन और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. वडोदरा में आयोजित रोड शो में भी लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.


