score Card

दुर्गापुर में पीएम मोदी की सभा आज, 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचेंगे. यहां वे दो प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचेंगे, जहां वह दो प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पहला कार्यक्रम 3 बजे आयोजित होगा, जिसमें पीएम मोदी लगभग 50,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके बाद, करीब 45 मिनट बाद वह नेहरू स्टेडियम में परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. यह सभा राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई को होने वाली 'शहीद दिवस' रैली से ठीक पहले आयोजित हो रही है. इसे आगामी 2026 विधानसभा चुनावों के प्रचार की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.

ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर आरोप

यह प्रधानमंत्री मोदी का हाल के दिनों में बंगाल का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले, 29 मई को उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलीपुरद्वार में एक सभा को संबोधित किया था. इस बार भी उनके भाषण पर खास नजर होगी, खासकर उस समय जब तृणमूल कांग्रेस भाजपा शासित राज्यों में बंगाली प्रवासियों पर कथित हमलों को मुद्दा बना रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बार-बार केंद्र सरकार पर बंगालियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाती रही हैं.

इस दौरे में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे, जिनमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और अभिनेता-राजनेता मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख हैं. साथ ही, लंबे समय से पार्टी कार्यक्रमों से दूर रहे दिलीप घोष की उपस्थिति भी तय मानी जा रही है.

विकास परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान ऊर्जा, परिवहन, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इनमें प्रमुख है भारत पेट्रोलियम की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन योजना, जो बांकुड़ा और पुरुलिया में लागू होगी और जिसकी लागत लगभग 1,950 करोड़ रुपये है. इसके तहत घरेलू और औद्योगिक गैस आपूर्ति के साथ रोजगार सृजन भी किया जाएगा.

दुर्गापुर से कोलकाता तक 132 किलोमीटर की प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन भी किया जाएगा, जो तीन जिलों पूर्व बर्धमान, हुगली और नादिया को कवर करेगी.

ऊर्जा और रेल क्षेत्रों में नए आयाम

स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, पीएम मोदी दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन प्रणाली का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं पर 1,457 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे.

इसके अलावा, पुरुलिया से कोटशिला के बीच 36 किलोमीटर लंबी दोहरी रेल लाइन का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय संपर्क, औद्योगिक आवाजाही और यात्रा समय में सुधार होगा.

राजनीतिक महत्व

दुर्गापुर, बांकुड़ा, पुरुलिया और आसनसोल जैसे क्षेत्र आदिवासी और मजदूर वर्ग की राजनीति के केंद्र हैं. परिवर्तन संकल्प सभा के जरिए पीएम मोदी राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर सकते हैं और बदलाव का आह्वान कर सकते हैं. इन क्षेत्रों में भाजपा हाल के वर्षों में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है और इस सभा को आगामी चुनावों के लिए माहौल बनाने की शुरुआत माना जा रहा है.

calender
18 July 2025, 07:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag