दिल्ली में फिर गरमाई सियासत, केजरीवाल ने FIR राजनीति पर BJP को घेरा
AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा कि 25 साल बाद सत्ता में लौटने के बावजूद भाजपा जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं कर रही है.

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 25 साल बाद सत्ता में लौटने के बावजूद भाजपा जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल पुराने मामलों में एफआईआर करने और आम आदमी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाने में लगी हुई है.
केजरीवाल ने भाजपा को घेरा
केजरीवाल ने कहा कि 25 साल तक इन्होंने हमें कोसा, गालियां दीं और अब जब खुद सरकार में हैं तब भी काम की जगह वही पुरानी राजनीति कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे नेताओं पर अभी तक एफआईआर की जा रही है. क्या जनता ने इन्हें सिर्फ एफआईआर दर्ज करने के लिए वोट दिया था?
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जनता ने विकास के लिए वोट दिया था, न कि बदले की राजनीति देखने के लिए. इनकी सरकार चलाने की कोई मंशा ही नहीं दिखती. सत्ता में आते ही इनकी लूट चालू हो गई है.
भाजपा को शासन चलाने में रुचि नहीं?
अपने संबोधन में केजरीवाल ने यह भी जोड़ा कि जिस तरह से भाजपा सरकार काम कर रही है, उससे साफ है कि उन्हें शासन चलाने में कोई रुचि नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही रवैया जारी रहा तो अगले चुनाव में भाजपा को फिर से सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. बीजेपी ने हमें 25 साल तक कोसा, अब जनता उन्हें जवाब देगी.


