score Card

अगले दो दिन बाद मौसम बदलेगा, दिल्ली-NCR समेत 5 राज्यों में बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 22 जून से 26 जून के बीच उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने विशेष रूप से 23 जून को गुजरात में बहुत अधिक वर्षा होने की चेतावनी दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. विभाग के मुताबिक, आगामी 48 घंटों में यानी 24 जून तक मानसून दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौसमी परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल बनी हुई हैं.

फिलहाल मानसून हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों, लद्दाख, कश्मीर, जम्मू के कई हिस्सों और पंजाब के कुछ क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है. आने वाले दो दिनों में इसके राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों तक फैलने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में बहुत भारी बारिश की संभावना 

आईएमडी के अनुसार, 22 से 26 जून के बीच उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा में भारी बारिश के आसार हैं. खास तौर पर 23 जून को गुजरात और 23-24 जून को मध्य प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उसके बाद चार दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है.

मौसम विभाग के चंडीगढ़ कार्यालय के निदेशक सुरिंदर पाल ने बताया कि मानसून पंजाब के कुछ और क्षेत्रों में प्रवेश कर गया है. हरियाणा व चंडीगढ़ के हिस्सों में अगले दो दिनों में इसकी प्रगति के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं.

तापमान में गिरावट 

इस बीच, पंजाब और हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से मानसून पूर्व बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में और अधिक वर्षा हो सकती है, जिससे मानसून की सक्रियता और बढ़ेगी. 

calender
22 June 2025, 07:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag