प्रशांत किशोर को पसली में आई गंभीर चोट, पटना रेफर; आरा में रोड शो के दौरान हुआ हादसा
बिहार में बदलाव यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर आरा में रोड शो के दौरान हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उनकी पसली में गंभीर चोट आई और उन्हें पटना रेफर किया गया.

बिहार बदलाव की यात्रा पर निकले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ आरा में एक रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रोड शो के दौरान उनकी पसली में गंभीर चोट आ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना रेफर कर दिया गया. इस घटना से ना केवल प्रशांत किशोर की सेहत पर असर पड़ा है, बल्कि उनकी जनसभा भी अधूरी रह गई.
घटना उस वक्त हुई जब पीके अपनी गाड़ी से बाहर झुककर लोगों का अभिवादन कर रहे थे. तभी अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सवार उनकी गाड़ी के दरवाजे से टकरा गया, जिससे गेट पीके की छाती से टकराया और पसली में गंभीर चोट आ गई. इसके बाद उन्हें तुरंत आरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.
रोड शो के दौरान हुआ हादसा
प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में 'बदलाव यात्रा' पर निकले हुए हैं और प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. शुक्रवार को वो भोजपुर जिले के आरा पहुंचे थे. रमना मैदान में जनसभा से पहले वो रोड शो कर रहे थे और कार का गेट खोलकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे. उसी दौरान ये अप्रत्याशित हादसा हो गया.
गाड़ी का गेट पसली से टकराया
बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का गेट सीधे उनकी पसली से टकराया. पीके को तत्काल इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. इस वजह से वो आरा की प्रस्तावित जनसभा को संबोधित नहीं कर सके.
चोट के बावजूद नहीं रुकी 'बदलाव यात्रा'
जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने इस घटना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि प्रशांत किशोर को पसली में चोट लगने के बावजूद वह बिहार यात्रा पर डटे हुए हैं. उन्होंने पीके की जुझारू भावना की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक विचार की है.
पीके की ‘जन सुराज’ मुहिम को प्रदेशभर में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. हाल ही में चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप इस मुहिम से जुड़े हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देकर जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली है. वहीं, भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय भी पार्टी का हिस्सा बन चुके हैं.
नालंदा से शुरू हुआ था पीके का सफर
प्रशांत किशोर ने अपनी बदलाव यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से की थी. वे लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और जनसंवाद के जरिए लोगों से पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं.


