Ganesh Chaturthi 2022: अन्नपूर्णा डूंगरी टोंक पर दो दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू

Ganesh Chaturthi 2022: अन्नपूर्णा डूंगरी टोंक पर दो दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू

Janbhawana Times

Ganesh Chaturthi 2022: हर वर्ष की भांति इस वर्ष की भी आनंदम संस्था द्वारा गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश मन्दिर अन्नपूर्णा डूंगरी टोंक पर दो दिवसीय गणेश महोत्सव धार्मिक कार्यक्रम 30 एवं 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरशोर से शुरु कर दी गई।

आनंदम संस्था के अध्यक्ष भगवान दास गुर्जर एवं महामंत्री राजेश मूमियां ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर आनंदम संस्था द्वारा इस वर्ष धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान भगवान श्रीगणेश जी के मन्दिर को आकर्षक रुप से विद्युत सजावट से सजाने का कार्य किया जा रहा है। टेंट व्यवस्था का कार्य किया रहा है।

नगर परिषद टोंक द्वारा रंगाई-पुताई, रंगरोगन का कार्य भी जोर-शोर से किया जा रहा है। संस्था के सभी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है। छप्पन भोग का प्रसाद की तैयारियां भी शुरु हो गई है। अंडर पास से छावनी चौराहा तक विद्युत सजावट का कार्य किया जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाईनों के दुुरुस्तीकरण कार्य किया जा रहा है और प्रशासन द्वारा पूरे कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag