मेघालय मर्डर केस में नया मोड़, सोनम रघुवंशी का 'ब्लैक बैग' गायब करने वाला प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
मेघालय हनीमून मर्डर केस में इंदौर के प्रॉपर्टी डीलर शिलॉम जेम्स की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा हुआ है, जिसने हत्या से जुड़े सबूतों वाला काला बैग गायब किया था. अब पुलिस उसकी भूमिका और सोनम-राज से संबंधों की गहराई से जांच कर रही है.

मेघालय हनीमून मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इंदौर पुलिस ने रविवार को शिलॉम जेम्स नाम के प्रॉपर्टी डीलर को सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शिलॉम ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का वो काला बैग गायब किया, जिसमें ₹5 लाख नकद, ज्वेलरी, एक देसी पिस्टल और कुछ कपड़े थे. ये सभी वस्तुएं मामले की जांच से जुड़ी थीं.
इस हत्याकांड में पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार, सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हिटमैन विशाल उर्फ विक्की चौहान को सुपारी दी थी. जांच के दौरान विशाल ने खुलासा किया कि उसने एक ऑनलाइन ऑटो बुक कर सोनम के ठिकाने तक वही काला बैग पहुंचाया था जिसमें पैसे, पिस्टल और कपड़े थे.
सीसीटीवी से सामने आया सच
विशाल की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए शिलांग पुलिस इंदौर पहुंची. हालांकि, हीराबाग क्षेत्र में सोनम के फ्लैट पर छापा मारने के बावजूद वो काला बैग नहीं मिला. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें शिलॉम जेम्स को बैग लेकर एक कार में रखते हुए देखा गया.
पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन जवाब नहीं मिला
पुलिस ने शिलॉम को पूछताछ के लिए तलब किया, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद पुलिस ने उसका मोबाइल ट्रैक किया और उसे इंदौर-देवास रोड पर पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने बैग में रखे महत्वपूर्ण सबूतों को कहां और कैसे ठिकाने लगाया.
सोनम-राज को 13 दिन की न्यायिक हिरासत
वहीं इस केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज को शनिवार को स्थानीय अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद विशेष जांच दल (SIT) ने उनका रिमांड नहीं बढ़वाया. हत्या में शामिल हिटमैन विशाल ने पुलिस को बताया कि उसने सोनम के कहने पर ही बैग को उसके ठिकाने तक पहुंचाया था. यह बैग ही पूरे मामले का अहम कड़ी बन गया है क्योंकि इसमें हत्या से जुड़े कई सबूत मौजूद थे.
अब शिलॉम की भूमिका की हो रही जांच
अब पुलिस की जांच का फोकस शिलॉम पर है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह सोनम और राज के कितने करीब था और उसने सबूतों को नष्ट करने की यह जिम्मेदारी क्यों और किसके कहने पर ली. पुलिस को शक है कि वह इस साजिश में गहरे तक शामिल हो सकता है.


