score Card

पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में नई उड़ान भरने को तैयार पंजाब, सरकार ने पेश की 6 बड़ी परियोजनाएं

पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड ने चंडीगढ़ में एक ऐतिहासिक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत निवेश आकर्षित करना है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब: मान सरकार ने राज्य के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए एक बड़ा और दूरदर्शी कदम उठाया है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड ने चंडीगढ़ में एक ऐतिहासिक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत निवेश आकर्षित करना और पंजाब की पर्यटन क्षमता को वैश्विक मंच पर स्थापित करना है.

सम्मेलन में छह महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की रूपरेखा

यह पहल राज्य की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक विकास के साथ जोड़ने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है. इस सम्मेलन में देशभर के प्रमुख निवेशकों, डेवलपर्स और विशेषज्ञों के सामने छह महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जो पंजाब के पर्यटन परिदृश्य को नया आयाम देंगी.

इन परियोजनाओं में अमृतसर में अर्बन रोपवे निर्माण शामिल है, जिससे शहर की आवाजाही सुगम होगी और पर्यटक धार्मिक धरोहरों का अद्भुत नज़ारा ले सकेंगे. इसके साथ ही, सरहिंद के आम-खास बाग और कपूरथला के दरबार हाल को पुनर्जीवित कर विरासत होटलों में बदलने की योजना है. वहीं, रोपड़ के आम-खास बाग में पिंकासिया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकेंगी.

व्यापारिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए, मोहाली और लुधियाना जैसे औद्योगिक शहरों में अत्याधुनिक कन्वेंशन व प्रदर्शनी केंद्र बनाने की योजना भी प्रस्तुत की गई. इन केंद्रों के माध्यम से पंजाब को उत्तर भारत का नया व्यापार और सम्मेलन हब बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

निवेशकों के साथ विस्तृत चर्चा

सम्मेलन में PIDB, पर्यटन विभाग और शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने निवेशकों के साथ विस्तृत चर्चा की. इसमें परियोजनाओं की व्यवहार्यता, समयसीमा और आवश्यक अनुमतियों पर विचार-विमर्श हुआ. सरकार ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि PPP ढांचे के अंतर्गत सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह पारदर्शी होंगी और राजस्व-साझेदारी (Revenue Sharing) मॉडल निष्पक्ष रहेगा.

निवेशकों को अपनी राय और सुझाव खुलकर देने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि योजनाओं को निवेशक-अनुकूल और व्यावहारिक बनाया जा सके. यह पहल इस बात का संकेत है कि पंजाब सरकार निजी क्षेत्र के साथ सार्थक सहयोग के लिए एक सशक्त मंच तैयार कर रही है.

राज्य सरकार ने यह भी दोहराया कि वह निवेशकों को स्थिर, पारदर्शी और सुविधाजनक माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि पंजाब में विश्वस्तरीय पर्यटन और आतिथ्य ढांचा विकसित किया जा सके.

यह प्रयास न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करेगा, बल्कि लाखों लोगों के लिए रोज़गार के नए अवसर भी खोलेगा. पंजाब अब तेजी से उस दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां समृद्ध विरासत और आधुनिक विकास एक साथ कदमताल करते नज़र आएंगे.

calender
29 October 2025, 04:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag