score Card

आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर पंजाब सरकार सख्त, मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दिए निर्देश

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने विभागीय समीक्षा बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों, पोषण ट्रैकर, मिशन वात्सल्य और कल्याण योजनाओं की प्रभावी निगरानी और क्रियान्वयन पर जोर दिया.

सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए, खासकर महिलाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों के कल्याण के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी राज्य की प्रगति उसकी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पारदर्शिता, समयबद्धता और प्रभावशीलता पर निर्भर करती है.

डॉ. बलजीत कौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि पंजाब सरकार की सभी सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी भेदभाव और देरी के पहुंचे. किसान भवन में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में उन्होंने योजनाओं की प्रगति और चुनौतियों को लेकर अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की.

आंगनवाड़ी केंद्रों पर विशेष ध्यान

बैठक के दौरान डॉ. बलजीत कौर ने आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति, उनमें 'अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन' की सुविधा, शौचालय निर्माण और केंद्रों की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हर जिला अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वे आंगनवाड़ी केंद्रों की नियमित निगरानी करें. जो केंद्र नियमित नहीं खुलते, उन पर त्वरित कार्रवाई की जाए. उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की खाली पदों की सूची तत्काल भरने के निर्देश भी दिए.

पोषण ट्रैकर ऐप और 'मिशन वात्सल्य' को दी प्राथमिकता

डॉ. बलजीत कौर ने ‘पोषण ट्रैकर ऐप’ के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने और राज्यभर में इसे प्रभावी रूप से लागू करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही, उन्होंने 'मिशन वात्सल्य' के तहत चलाई जा रही बाल भिक्षावृत्ति मुक्ति मुहिम को स्वयं नेतृत्व में चलाने पर बल दिया. उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि राज्य में कार्यरत सभी स्पेशलाइज्ड अडॉप्शन एजेंसियों की गतिविधियों की गहन समीक्षा की जाए और विस्तृत जानकारी तैयार की जाए.

इन अधिकारियों को मिलेगा सम्मान

डॉ. बलजीत कौर ने विभाग के निदेशक को निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का उत्कृष्ट निर्वहन किया है, उन्हें विभाग की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जहां प्रशंसा जरूरी है, वहीं लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी उतनी ही अहम है. जिन अधिकारियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार महिला सशक्तिकरण, बुज़ुर्गों की देखभाल और बच्चों के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है. उन्होंने कहा कि ये प्रयास ना सिर्फ सामाजिक न्याय की दिशा में अहम है, बल्कि समृद्ध और सशक्त पंजाब के निर्माण में भी मील का पत्थर साबित होगा. इस समीक्षा बैठक में विभाग की विशेष मुख्य सचिव श्रीमती राजी. पी. श्रीवास्तव, निदेशक डॉ. शेना अग्रवाल, विशेष सचिव केशव हिंगोनिया, अतिरिक्त सचिव विम्मी भुल्लर, संयुक्त सचिव आनंद सागर शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

calender
19 June 2025, 06:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag