score Card

पंजाब बदल रहा है! जलालाबाद मंडी में रेहड़ी वालों के लिए पंजाब सरकार की सराहनीय सुविधाएं!

Jalalabad Vegetable Market Renovation : जलालाबाद की सब्जी मंडी में विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने आम आदमी पार्टी की ‘काम की राजनीति’ का जीवंत उदाहरण पेश किया है. तीन करोड़ रुपये की लागत से मंडी में रेहड़ी वालों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान बनाया गया है. यातायात की समस्या दूर हुई, साथ ही बाथरूम, पानी और सफाई जैसी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं. यह पहल स्थानीय व्यापारियों और अर्थव्यवस्था के लिए अहम साबित हो रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Jalalabad Vegetable Market Renovation : जलालाबाद की सब्जी और फल मंडी में आम आदमी पार्टी की ‘काम की राजनीति’ का साफ़ झलक देखने को मिली है, जो मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की जनहितकारी सोच का प्रतीक है. विधायक सरदार जगदीप कंबोज गोल्डी ने मंडी में वर्षों से चली आ रही समस्याओं को समझते हुए छोटे कारोबारियों और रेहड़ी वालों के लिए एक समर्पित और सुरक्षित स्थान तैयार करवाया है. इससे पहले मंडी में यातायात बाधित रहता था और रेहड़ी वाले बारिश या तेज गर्मी में खुले आसमान के नीचे काम करने को मजबूर थे, जिससे उनका कारोबार प्रभावित होता था.

सुविधा और सम्मान दोनों का समावेश

आपको बता दें कि लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से मार्च 2024 में शुरू हुई इस परियोजना के तहत मंडी में एक छायादार, व्यवस्थित और सुविधाजनक स्थान का निर्माण किया गया, जहाँ अब रेहड़ी वाले आराम से अपना व्यापार कर सकते हैं. इसके साथ ही विधायक गोल्डी ने रेहड़ी वालों की अन्य जरूरी मांगों जैसे बाथरूम, शुद्ध पेयजल (RO), सफाई और चौकीदारी की भी तत्परता से व्यवस्था कराई. यह न केवल उनकी रोज़ी-रोटी में सुधार लाया, बल्कि उनके सम्मान को भी बढ़ावा दिया. अब मंडी का यातायात भी सुगम हुआ है जिससे पूरे इलाके की व्यावसायिक गतिशीलता में वृद्धि हुई है.

स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
यह पहल न केवल व्यापारियों के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि जलालाबाद की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दे रही है. सरकार ने पानी सप्लाई और नहर प्रणालियों में 28 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जो क्षेत्र के विकास को गति दे रहा है. विधायक जगदीप गोल्डी की सक्रियता और तत्परता यह दर्शाती है कि आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि धरातल पर लोगों की समस्याओं को समझकर त्वरित समाधान भी प्रस्तुत करती है.

पंजाब में बदलती राजनीति का प्रमाण
जलालाबाद मंडी का यह बदलाव पंजाब में राजनीतिक सोच के बदलते स्वरूप का प्रमाण है, जहाँ अब केवल वादे नहीं, बल्कि काम और परिणामों को महत्व दिया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की लोक-केंद्रित नीति ने जनता के विश्वास को मजबूत किया है और यह स्पष्ट कर दिया है कि अब चुने हुए प्रतिनिधि सिर्फ राजनीतिक नेता नहीं बल्कि सेवा करने वाले सेवादार हैं. इस पहल से यह भी साबित होता है कि सरकार का उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर को सुधारना और उनकी परेशानियों को कम करना है.

योजना से स्थानीय व्यापारियों की जिंदगी आसान 
जलालाबाद की मंडी में हुए सुधार आम आदमी पार्टी की ‘काम की राजनीति’ का जीवंत उदाहरण हैं, जिसने स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं को समझकर उनकी जिंदगी आसान बनाई है. यह परियोजना न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करती है, बल्कि सामाजिक सम्मान और सुरक्षा का भी सशक्त संदेश देती है. पंजाब में अब बदलाव की हवा महसूस की जा रही है, जहां जनता की भलाई के लिए किए गए काम ही सबसे बड़ी पहचान बन रहे हैं.

calender
06 October 2025, 05:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag