score Card

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार

पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस पटियाला और एसएसओसी मोहाली ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकवादी पटियाला और हरियाणा में हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल थे. इन्हें विदेशों में बैठे हैंडलरों से वित्तीय और लॉजिस्टिक सहायता मिल रही थी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पंजाब में पुलिस को आतंकियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. काउंटर इंटेलिजेंस पटियाला और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों का संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल से है, जो पाकिस्तान और विदेशों में स्थित अपने हैंडलरों से वित्तीय और लॉजिस्टिक सहायता प्राप्त कर रहे थे. इन आतंकियों ने पटियाला और हरियाणा में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले किए थे, जिनमें एक आतंकी संगठन का हाथ था.

3 आतंकियों को किया गिरफ्तार 


पंजाब पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये वहीं आतंकी है जिन्होंने 1 अप्रैल 2025 को पटियाला के बादशाहपुर और 6 अप्रैल को हरियाणा के अजीमगढ़ में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल थे. पुलिस ने इन आतंकियों के पास से .30 बोर, .32 बोर की पिस्तौल और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए है.

विदेशी हैंडलरों से मिल रही थी मदद

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन आतंकियों को विदेशों में बैठे दो हैंडलरों से मदद मिल रही थी. ग्रीस में मनु अगवान और मलेशिया में मनिंदर बिल्ला इन्हें हैंडल कर रहे थे. ये आतंकी पाकिस्तान के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर काम कर रहे थे.

विदेश में बैठे लोग कर रहे संचालित 

बब्बर खालसा इंटरनेशनल की गतिविधियाँ पंजाब में तेजी से बढ़ रही हैं. पंजाब पुलिस के मुताबिक, इस आतंकी संगठन को पाकिस्तान और विदेशों में बैठे लोग संचालित कर रहे हैं. इससे पहले 25 जून 2025 को पंजाब पुलिस ने तीन आतंकियों को अमृतसर से पकड़ा था.जिसमें एक अपराधी नाबालिग भी था. इसके साथ ही विस्फोटक सामग्री और हथियार भी बरामद हुए थे.

उद्देश्य भारत में खालिस्तान की स्थापना करना 

बब्बर खालसा इंटरनेशनल एक आतंकवादी संगठन है, जिसे भारत, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोपीय संघ, जापान और मलेशिया सहित कई देशों ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है. इस संगठन का मुख्य उद्देश्य भारत के पंजाब क्षेत्र में खालिस्तान नामक एक स्वतंत्र सिख राज्य की स्थापना करना है.

संगठन के खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस 

पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियाँ इस संगठन की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चिंतित हैं. बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मॉड्यूल को पाकिस्तान और विदेशों में बैठे अपने समर्थकों से सहायता मिल रही है. इसके बावजूद, पंजाब पुलिस लगातार इस संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और आतंकवादियों की गिरफ्तारी को सुनिश्चित कर रही है.
 

calender
20 July 2025, 09:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag