score Card

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी, नवंबर में होने वाली थी शादी, जांच में जुटी पुलिस

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर में बायोटेक की एक छात्रा ने मंगलवार रात हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले वह अपने मंगेतर से जोर-जोर से फोन पर बात कर रही थी. छात्रा की शादी इसी साल 25 नवंबर को तय थी. जब सहपाठियों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो वार्डन और पुलिस को सूचना दी गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास में  बायोटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घटना से पहले वह अपने मंगेतर से फोन पर जोर-जोर से बात कर रही थी. 22 वर्षीय शिवांगी की शादी इसी साल 25 नवंबर को तय थी, लेकिन किसी विवाद के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी भी संभावित बवाल को देखते हुए कैंपस को बंद कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मंगेतर से फोन पर विवाद

रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल के कमरा नंबर 35 में रहने वाली शिवांगी जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव की निवासी थी. मंगलवार रात लगभग 11 बजे हॉस्टल में मौजूद उसकी सहपाठियों ने उसे अपने मंगेतर से फोन पर जोर-जोर से बात करते सुना. थोड़ी देर बाद जब शोर बंद हुआ, तो सहपाठियों ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो छात्राओं ने वार्डन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई.

कमरे में पंखे से लटका मिला शव

सूचना पाकर जब पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि शिवांगी का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था. तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिवांगी शादी को लेकर तनाव में थी. पुलिस का मानना है कि मंगेतर से किसी विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया होगा. हालांकि, आत्महत्या के पीछे के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

शिवांगी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि तीन डॉक्टरों के पैनल की मौजूदगी में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पोस्टमार्टम कराया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए परिसर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

विश्वविद्यालय में शोक का माहौल

घटना के बाद से पूरे विश्वविद्यालय में शोक और आक्रोश का माहौल है. छात्राएं प्रशासन से सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अधिक ध्यान देने की मांग कर रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वे इस मामले में हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.

पुलिस जांच जारी

शिवांगी के आत्महत्या करने से पहले मंगेतर से फोन पर हो रही बातचीत को लेकर पुलिस विस्तृत जांच कर रही है. फोन रिकॉर्ड और चैट्स की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.

calender
02 April 2025, 04:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag