score Card

किंग कोहली टॉप पर तो किस नंबर पर हैं रोहित? देखें वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट

इस साल का आखिरी वनडे मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल लिया है. ऐसे में आइए जानते हैं वनडे फॉर्मेट में इस साल किस खिलाड़ी ने कितने रन बनाए. साथ ही टॉप 5 में किन नामों को मिली जगह.

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेल लिया है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया. इस साल भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं 2025 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय खिलाड़ी कौन रहे.

1. विराट कोहली 

विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वनडे क्रिकेट में वह बादशाह हैं. साल 2025 में उन्होंने 13 मैच खेले और 651 रन ठोके. इस दौरान उनका औसत 65.10 का रहा. तीन शतक और चार अर्धशतक उनके बल्ले से निकले. साउथ अफ्रीका सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी कोहली के नाम रहा. 

2. रोहित शर्मा 

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ एक रन से कोहली से पीछे रह गए. 14 मैचों में रोहित ने 650 रन बनाए और उनका औसत 50 का रहा. उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए. ओपनिंग करते हुए रोहित ने कई मैचों में टीम को तेज शुरुआत भी दी.

3. श्रेयस अय्यर 

श्रेयस अय्यर ने मध्यक्रम में कमाल का प्रदर्शन किया. 11 मैचों में 49.60 के साथ 496 रन बनाए. पांच बार उन्होंने अर्धशतक जड़ा. दुर्भाग्य से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगने से साउथ अफ्रीका सीरीज नहीं खेल पाए. इसी वजह से लिस्ट में पीछे रह गए.

4. शुभमन गिल 

नए कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया. 11 वनडे मैचों में 490 रन बनाए और औसत 49 का रहा. इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाया. चोट की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं खेल सके फिर भी चौथे स्थान पर कायम रहे.

5. केएल राहुल

केएल राहुल इस लिस्ट में सबसे फिसड्डी साबित हुए. 14 मैचों की 11 पारियों में सिर्फ 367 रन बना पाए. हालांकि उनका औसत 52.42 अच्छा रहा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने टीम की कप्तानी की और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 2 परियों में दो अर्धशतक लगाया लेकिन शतक नहीं लगा सके. हालांकि, उन्हें बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं मिला.

calender
08 December 2025, 06:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag