रेखा गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस पर की तोहफों की घोषणा, अटल कैंटीन में 5 रुपये में भोजन, गरीबों के लिए पक्के मकान
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सेवा सदन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उन्होंने राजधानी के लिए एक महत्वाकांक्षी कायाकल्प योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत उन्होंने जरूरतमंदों के लिए 'अटल कैंटीन' की शुरुआत की.

Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सेवा सदन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राजधानी के लिए एक महत्वाकांक्षी कायाकल्प योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत उन्होंने जरूरतमंदों के लिए 'अटल कैंटीन' की शुरुआत की, जहां लोगों को मात्र 5 रुपये में भोजन मिलेगा.
अटल कैंटीन की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हम दिल्ली में जरूरतमंदों को सस्ते दामों में भोजन मुहैया कराने के लिए अटल कैंटीन की शुरुआत कर रहे हैं, ताकि कोई भी भूखा न रहे. उनका उद्देश्य राजधानी के सभी गरीबों और जरूरतमंदों को किफायती भोजन उपलब्ध कराना है.
यमुना नदी के पुनरुद्धार का संकल्प
इसके साथ ही रेखा गुप्ता ने यमुना नदी के पुनरुद्धार के लिए भी संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार यमुना नदी के पुनरुद्धार के लिए काम करेगी, ताकि यह स्वच्छ और अविरल बह सके. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार हर झुग्गी-झोपड़ी के निवासी को पक्का मकान मुहैया कराएगी.
हम दिल्ली में अटल कैंटीन खोलने जा रहे हैं, जहां ₹5 में श्रमिक भाइयों को पेट भर खाना मिलेगा।
— CMO Delhi (@CMODelhi) August 15, 2025
-मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता pic.twitter.com/0RDs0QMff0
रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमारी कोशिश है कि स्वतंत्रता दिवस का यह उत्सव आने वाले भारत में नए आयाम और नए अध्याय जोड़ने का माध्यम बने और हम सब मिलकर इसे विश्वगुरु बनाने की दिशा में आगे बढ़ें.
छत्रसाल स्टेडियम से 79वें स्वतंत्रता दिवस के अविस्मरणीय क्षण।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 15, 2025
आज का उत्सव हमें एक नई दृष्टि देता है, एक ऐसी दिल्ली की, जो स्वच्छता में प्रेरणा बने, सुरक्षा में विश्वास जगाए, संस्कृति में अपनी पहचान संजोए और आत्मनिर्भरता में विकसित भारत की धड़कन बने।
आइए, हम सब मिलकर यह प्रण… pic.twitter.com/bN6FBwyGSt
मुख्यमंत्री ने अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं
मुख्यमंत्री ने अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित शिक्षा विधेयक के बाद निजी स्कूलों की फीस को विनियमित किया जाएगा. साथ ही, गिग वर्कर्स के लिए एक कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा, ताकि उनकी भलाई सुनिश्चित की जा सके.
रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर दी जानकारी
इसके अलावा, रेखा गुप्ता ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के सफल कार्यान्वयन के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब तक 4.5 लाख लोग पंजीकरण करा चुके हैं, जिससे गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.


