score Card

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गाँवों में राहत कार्य, पीड़ितों को मिल रहा हर संभव मदद...विधायक और मंत्री पहुंच रहे राहत सामग्री लेकर

पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर और विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने बाढ़ प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री वितरित की. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित परिवारों और दुधारू पशुओं के लिए कैटल फीड उपलब्ध करवाई. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर राहत कैंप स्थापित किए गए हैं और सरकारी टीमें मदद पहुंचाने में सक्रिय हैं. ज़िला स्तर पर फ्लड कंट्रोल रूम भी सक्रिय है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Punjab Flood Relief: पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इस संकट के बीच, पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर और फ़ाज़िल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना राहत सामग्री लेकर बाढ़ प्रभावित गाँवों में पहुँचे. उन्होंने गाँव तेजा रुहेला और चक्क रुहेला में बाढ़ प्रभावित परिवारों को सहायता दी और दुधारू पशुओं के लिए कैटल फीड भी वितरित की.

बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते हरीके हेडवर्क्स से 1.7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इस पानी का असर कल तक सतलुज क्रीक से होते हुए फ़ाज़िल्का ज़िले तक पहुँचने की संभावना है, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है. मंत्री ने ग्रामीणों से अपील की कि वे महिलाएँ, बच्चे और बुज़ुर्ग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ.

कैंप और सेवाएं स्थापित की गईं

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कैंप स्थापित किए हैं. स्वास्थ्य, पशुपालन, जल आपूर्ति, स्वच्छता और राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय हैं और गाँवों में राहत कार्य में जुटी हुई हैं. विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता देते हुए खाद्य सामग्री और अन्य राहत सामग्री मुहैया करवाई जा रही है.

हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही 
विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित गाँवों में हर संभव मदद पहुंचा रही है. राशन किट, कैटल फीड और हरा चारा भी वितरित किया जा रहा है. इसके अलावा, ज़िला स्तर पर फ़्लड कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया है, जहां लोग किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं. फ़्लड कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर 01638-262153 है.

अधिकारियों द्वारा राहत कार्य की समीक्षा
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त (जनरल) डॉ. मनदीप कौर, एसडीएम वीरपाल कौर, डीएसपी अविनाश चंद्र और तहसीलदार जसप्रीत सिंह भी मौजूद थे. डॉ. बलजीत कौर ने ज़िला प्रशासनिक परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ राहत प्रबंधों की समीक्षा की. उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्परता से राहत कार्य करें और प्रभावित परिवारों की मदद करें.

पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित गाँवों में राहत पहुंचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं. डॉ. बलजीत कौर और विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना के नेतृत्व में राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं, और सरकारी टीमें प्रभावित लोगों तक मदद पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं.

calender
26 August 2025, 05:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag