score Card

प्रैक्टिस की आड़ में लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में राइफल शूटिंग कोच गिरफ्तार

इंदौर में प्रैक्टिस की आड़ में लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में राइफल शूटिंग कोच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंदौर में एक शूटिंग कोच मोहसिन खान को एक युवती से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला तब सामने आया जब ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले चुकी एक पूर्व छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

करियर बर्बाद करने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि वह 2021 से नवंबर 2023 तक इस अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी. उसने पुलिस को बताया कि 8 नवंबर 2023 को एक नियमित अभ्यास के दौरान कोच मोहसिन खान ने राइफल पकड़ाने के बहाने उसे अनुचित ढंग से छुआ. जब उसने इसका विरोध किया और उसे दूर धकेला, तो कोच ने धमकाया. युवती के अनुसार, मोहसिन ने कहा कि अगर वह अकादमी में रहना चाहती है तो उसे उसकी बात माननी होगी, नहीं तो वह उसके करियर को बर्बाद कर देगा.

शिकायत दर्ज

घटना के बाद लड़की कुछ समय तक डर और शर्मिंदगी के कारण चुप रही, लेकिन आखिरकार उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया. इसके बाद वह अपने भाई के साथ पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

इधर, इस मामले ने राजनीतिक और सामाजिक रंग भी ले लिया है. बजरंग दल की स्थानीय इकाई ने इसे एक "पूर्व नियोजित साजिश" करार दिया है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मोहसिन खान ने योजनाबद्ध तरीके से हिंदू लड़कियों को अपना निशाना बनाया. उनके अनुसार, कोच के मोबाइल फोन से मिले डाटा से संकेत मिलता है कि करीब 150 से अधिक लड़कियों के साथ इसी तरह की हरकत की जा चुकी है.

गहन जांच शुरू 

पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. आरोपी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से मिले डिजिटल साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला कितना व्यापक है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं.

calender
22 May 2025, 07:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag