score Card

नवरात्र के दौरान इस शहर में मांस की बिक्री पर पूरी तरह बैन, उल्लंघन पर खा सकते हैं जेल की हवा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में नवरात्र के दौरान मांस की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. इस दौरान किसी भी तरह की मांस की दुकानें नहीं खुलेंगी. प्रशासन ने इसके बाबत सख्त चेतावनी दी है. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Varanasi: यूपी के वाराणसी जिले में नवरात्र के दौरान मांस और मछली की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस निर्णय को वाराणसी नगर निगम ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी है और आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. यह फैसला कई दिनों से विभिन्न भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी और अधिकारियों से की जा रही मांग के बाद लिया गया. 

नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ और महापौर अशोक तिवारी ने इसे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं और आस्थाओं का सम्मान करते हुए लिया. तिवारी ने कहा कि काशी धर्म नगरी के रूप में प्रसिद्ध है. यहां पर नवरात्र के समय मांस और मछली की दुकानों को बंद रखा जाएगा, ताकि धार्मिक वातावरण को बनाए रखा जा सके. 

काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में पहले से मांस बिक्री पर बैन

इससे पहले, नगर निगम ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर क्षेत्र में मांस और मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया था और इस क्षेत्र में स्थित कई दुकानों को सील कर दिया था. अब नवरात्र के दौरान मांस-मछली की दुकानों को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया है. महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस आदेश को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए और किसी भी दुकानदार द्वारा उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना को लेकर लिया गया निर्णय

यह निर्णय विशेष रूप से इस उद्देश्य से लिया गया है कि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाए और नवरात्र के दौरान धार्मिक शांति बनी रहे. वाराणसी की यह पहल अन्य जिलों में भी चर्चा का विषय बन गई है, जहां इस तरह के कदम उठाने की मांग हो रही है.

calender
28 March 2025, 08:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag