score Card

सुरक्षा में बड़ी चूक! स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 5 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के लाल किले में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक सुरक्षा अभ्यास के दौरान नकली बम लगाए जाने के बावजूद पुलिसकर्मी उसे ढूंढने में नाकाम रहे. जिसके चलते सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, एक अलग मामले में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi News: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस की सुरक्षा तैयारियों में गंभीर चूक सामने आई है. एक सुरक्षा ड्रिल के दौरान लाल किले के परिसर में नकली बम लगाए जाने की सूचना पर भी तैनात सुरक्षाकर्मी उसे नहीं ढूंढ सके. जिसके बाद सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित कर्मियों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं.

वहीं दूसरी ओर, एक अलग घटना में दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे और मजदूरी का काम कर रहे थे. इन दोनों घटनाओं के बाद राजधानी में सुरक्षा को लेकर सतर्कता और अधिक बढ़ा दी गई है.

सुरक्षा ड्रिल में लापरवाही, 7 पुलिसकर्मी निलंबित

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के लिए होने वाली तैयारियों के तहत दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर एक नियमित सुरक्षा ड्रिल आयोजित की थी. इस दौरान विशेष सेल की टीम ने परिसर में एक डमी बम प्लांट किया, लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मी उस बम का पता नहीं लगा सके.

इस गंभीर चूक के बाद दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि, "यह कार्रवाई भविष्य में किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक से बचने और सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है."

लाल किले में घुसने की कोशिश में 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार

एक अन्य घटना में, सोमवार को दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश करते समय पकड़ा. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आरोपी 20 से 25 वर्ष की उम्र के हैं और अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. 

पुलिस ने उनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए हैं और सभी से पूछताछ जारी है. अधिकारियों का मानना है कि इनकी मंशा संदिग्ध हो सकती है और सुरक्षा एजेंसियां इनकी पृष्ठभूमि की गहन जांच कर रही हैं.

स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन जांच के बाद ही उन्हें राजधानी में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने 2 अगस्त (शनिवार) से 16 अगस्त (शनिवार) तक राजधानी में सभी उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफॉर्म (जैसे ड्रोन, गुब्बारे आदि) पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है.

calender
05 August 2025, 11:19 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag