score Card

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में चुन्नी न देने पर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, अरविंद केजरीवाल ने सरकार को घेरा

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Murder in Delhi: दिल्ली के कालकाजी मंदिर से एक भयावह घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. शुक्रवार (29 अगस्त) की रात करीब 9.30 बजे मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने मामूली विवाद के बाद एक सेवादार की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विवाद प्रसाद में चुन्नी न मिलने पर शुरू हुआ था. गुस्साए श्रद्धालुओं ने इस पर सेवादार पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से उसकी इतनी पिटाई की कि उसकी जान चली गई.

आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अतुल पांडे को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल कालकाजी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय योगेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले थे. गंभीर हालत में उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में प्रसाद के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि माहौल हिंसक हो गया. श्रद्धालु आपे से बाहर होकर सेवादार पर टूट पड़े और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. लंबे समय से मंदिर से जुड़े योगेंद्र सिंह लगभग 15 वर्षों से यहां सेवा कर रहे थे. उनकी हत्या से मंदिर क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है.

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को घेरा 

इस वारदात ने राजनीतिक बहस भी छेड़ दी है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो साझा करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने लिखा कि कालकाजी मंदिर के भीतर इस तरह की हत्या होना बेहद शर्मनाक है और यह साबित करता है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की शासन व्यवस्था ने हालात इतने खराब कर दिए हैं कि लोग अब मंदिरों में भी सुरक्षित नहीं हैं.

फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी अतुल पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. अतुल दक्षिणपुरी का निवासी है. बाकी हमलावरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है. मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

calender
30 August 2025, 03:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag