score Card

चॉकलेट का लालच, फिर दरिंदगी की हदें पार... 3 साल की मासूम के साथ 13 साल के लड़के ने किया रेप

छत्तीसगढ़ से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है. यहां रायपुर के पंडरी इलाके में 13 साल के एक लड़के ने 3 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी. बच्ची को चॉकलेट के बहाने उसे अपने साथ ले गया और उसका रेप किया और उसके बाद उसे रोते हुए उसके घर के बाहर छोड़कर भाग गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

छत्तीसगढ़ से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में 13 साल के एक किशोर ने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी. बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर आरोपी ने पहले उसके साथ रेप किया और फिर रोती हुई हालत में घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया.

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब राज्य पहले ही दुर्ग जिले में 6 साल की बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध से सकते में है. अब रायपुर की इस घटना ने प्रदेशभर में गुस्से और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है.

आरोपी नाबालिग गिरफ्तार 

सोमवार दोपहर को एक भयावह घटना सामने आई, जब एक मासूम बच्ची अपने माता-पिता के साथ सो रही थी. इस दौरान बच्ची बिना किसी को बताए घर से बाहर निकलकर पड़ोस में खेलने चली गई, जहां 13 साल के नाबालिग लड़के ने उसे अपने हवस का शिकार बना लिया. जब बच्ची के माता-पिता की नींद खुली और वे बाहर निकले, तो उन्होंने बच्ची को रोते हुए देखा. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामला दर्ज

अधिकारियों ने घटना के मुताबिक उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 बलात्कार और 65 (2) 12 वर्ष से कम उम्र की लड़की से बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण ( पोक्सो) अधिनियम के प्रवाधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

calender
15 April 2025, 04:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag